5 Hollywood movies that are majorly inspired from Bollywood: आपने देखा होगा अधिकतर बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों को कॉपी करके बनाई जाती हैं. हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बॉलीवुड फिल्मों में कोई यूनीकनेस नहीं होती.
दरअसल, हॉलीवुड की कई फिल्में भी बॉलीवुड फिल्मों से आइडिया लेकर बनाई गई हैं, तो चलिए जानते हैं कि वे कौन-कौन सी हॉलीवुड फिल्में है जो बॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित हैं:-
विक्की डोनर फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी. यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई और इसके 1 साल बाद 2013 में हॉलीवुड फिल्म ‘डिलीवरी मैन’ बनाई गई, जो कि हूबहू विक्की डोनर की स्टोरी से प्रेरित थी.
जब वी मेट बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में शाहिद और करीना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म की पूरी स्टोरी पर हॉलीवुड की फिल्म ‘लीप ईयर’ बनाई गई.
इस फिल्म को 2008 में रिलीज किया गया. फिल्म में मुख्य किरदार नसीरुद्दीन शाह थे. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. इसी फिल्म के आधार पर हॉलीवुड फिल्म ‘ए कॉमन मैन’ बनाई गई. इस फिल्म को 2013 में रिलीज किया गया, जिसमें मुख्य किरदार बेन किंग्सले थे.
इस फिल्म को 1964 में रिलीज किया गया था. यह राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. इसी फिल्म की कहानी से मिलती-जुलती कहानी साल 2001 में रिलीज की गई. इस फिल्म का नाम था ‘पर्ल हारबर’. ये भी पढ़ें- हिजाब के सपोर्ट में बिग बॉस कंटेस्टेंट Mehjabi Siddiqui, अल्लाह के लिए छोड़ी इंडस्ट्री
‘मैंने प्यार क्यों किया’ सलमान खान की हिट फिल्मों में से एक थी, जिसे 2005 में रिलीज किया गया. इस फिल्म की स्टोरी से मिलती-जुलती स्टोरी हमें ‘जस्ट गो विद इट’ में देखने को मिली जिसे 2011 में रिलीज किया गया.
सोर्स- gqindia.com
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…