Abdu Rozik तीसरी बार लेंगे Bigg Boss में एंट्री, ‘हद हो गई है बेवकूफी की’
Abdu Rozik Re Enter In Bigg Boss 16: टीवी के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)’ में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में पिछले हफ्ते बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला था क्योंकि वीकेंड का वार में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik), श्रीजिता डे के साथ ही साजिद खान को भी घर से बेघर कर दिया गया था।
ऐसे में अब बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के लिए 9 कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन इसी बीच बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब्दु रोजिक एक बार फिर से शो में धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं। ऐसे में अब अब्दु रोजिक तीसरी बार शो में एंट्री लेने वाले हैं। इस बात से अब्दु के फैंस काफी खुश हैं।
Breaking #BiggBoss16#AbduRozik will be guest on #WeekendKaVaar
Retweet if Happy
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 17, 2023
‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अब्दु रोजिक एक बार फिर से सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे। ट्वीट में लिखा गया है, “वीकेंड का वार में अब्दु रोजिक गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे।” द खबरी के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि अब्दु अपने गाने के प्रमोशन के लिए आा होगा।”
बिग बॉस में होगी अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की वापसी
तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “उम्मीद है कि वह अपने नए गाने का प्रमोशन करने आएंगे। बिग बॉस में ऐसा पहली बार ऐसा होगा कि घर से बेघर होने के बाद अगले हफ्ते मेहमान बनकर आएंगे। बिग बॉस को भी पता है कि टीआरपी कहां से मिलती है। बिग बॉस बहुत चालाक है ब्रो।”
Read More: ये खिलाड़ी बना Bigg Boss 16 का पहला फाइनलिस्ट, अब होगा जबरदस्त तमाशा