Abdu Rozik शो से हुए आउट, Sajid बोला- बहुत खाई फ्री की रोटी
Bigg Boss 16 का अपकमिंग एपिसोड अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) के फैंस के लिए बेहद भारी होने वाला है.
गौरतलब है कि बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) घर से बाहर आते नजर आए. एक तरफ अब्दू रोजिक बिग बॉस हाउस से निकले, दूसरी तरफ शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और साजिद खान (Sajid Khan) को उनके लिए रोता हुआ देखा गया.
Read More: Priyanka Choudhary की निकली लॉटरी, Salman की हीरोइन बनने पर लगी मुहर
अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) हुए बाहर
बिग बॉस (Bigg Boss) फैन क्लब पर लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को शो से बाहर कर दिया गया है. वहीं अब प्रोमो देख कर क्लीयर हो गया कि बिग बॉस में अब्दू रोजिक की जर्नी खत्म हो गई है.
I am literally crying🥺
We will miss our dil and jaan’s moments
🥹🫶❤
Abdu we will miss u ❤#Shibdu forever #BiggBoss16 #ShivThakare #AbduRozik pic.twitter.com/QI51cywRr8— Apurva. (@Sher_Shiv) January 13, 2023
प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं कि 16 सीजन में ये पहली बार हो रहा है. इसके बाद अब्दू टनल की तरफ जाते हैं. निमृत उनसे कहती हैं अब्दू रुको अभी. इसके बाद सभी घरवाले टनल के पास आकर खड़े हो जाते हैं.
I am literally crying🥺
We will miss our dil and jaan’s moments
🥹🫶❤
Abdu we will miss u ❤#Shibdu forever #BiggBoss16 #ShivThakare #AbduRozik pic.twitter.com/QI51cywRr8— Apurva. (@Sher_Shiv) January 13, 2023
एक पल को ऐसा लगा कि हमेशा की तरह ये बिग बॉस (Bigg Boss) का प्रैंक हो सकता है. पर सब इंतजार करते रहते हैं और अब्दू रोजिक बिग बॉस हाउस से बाहर चले जाते हैं.
Read More: Crime: प्रेमी संग भागी बहू तो 70KM साईकिल चलाकर कमिश्नर से मिलने पहुंचा 72 वर्षीय बुजुर्ग
अब्दू के जाते ही बिग बॉस हाउस के सभी कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो जाते हैं. यहां तक शिव, साजिद खान और टीना दत्ता को सिसक-सिसक कर रोते हुए भी देखा जा सकता है.