जी हां, घर में बैठी फालतू औरतों को पता ही होगा कि Star Plus पर प्रसारित होने वाला सीरियल Imli TV का सबसे फेमस सीरियल बन गया है. इस शो ने बहुत ही कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया है. इमली सीरियल की कहानी जितनी दिलचस्प है उतनी ही दमदार भी है इस सीरियल के सभी कलाकार जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और वर्तमान में Imli सीरियल में नजर आने वाले सभी कलाकार दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुए हैं.
इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं सीरियल ‘इमली’ में इमली की मां मीठी का बेहतरीन किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खोजे (Kiran Khoje) की जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई.
इस सीरियल में किरण खोजे एक गांव की महिला का किरदार निभा रही हैं और किरण ने अपने सिंपल अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है. सीरियल इमली में मीठी के किरदार में नजर आ रहीं एक्ट्रेस Kiran Khoje बेहद सिंपल नजर आ रही हैं.
TV Serial में गांव की मां बनी ये छोरी असल जिंदगी में किसी का भी खड़ा कर सकती है. मतलब फील्गिंस खड़ी कर सकती हैं. तो चलिए आपको इनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ बताते हैं. एक्ट्रेस किरण खोजे दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसी अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने के बाद, किरण अब मुंबई में रहती हैं, हालांकि जब भी उन्हें काम से खाली समय मिलता है तो वह दिल्ली आ जाते हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं.
TV दुनिया के अलावा ये एक्ट्रेस हिंदी और मराठी फिल्मों में भी देखी जा चुकी है. अभिनेत्री किरण खोजे बॉलीवुड फिल्म सुपर 30 में भी दिखाई दी हैं और अभिनेत्री किरण ने ऋतिक रोशन की फिल्म में एक बहुत ही खास भूमिका निभाई है.
Read Also: वो गलती जिसने बर्बाद कर दिया ‘गोपी बहू’ का आबाद करियर, रातों-रात इंडस्ट्री छोड़ दी
जो इन्हें फॉलो करते हैं उन्हें पता होगा कि किरण खोजे को अभिनय के अलावा बागवानी और पेंटिंग का भी बहुत शौक है और जब भी उन्हें काम से खाली समय मिलता है, वह अपनी पसंदीदा गतिविधियों में शामिल हो जाती हैं और अपनी खुशी ढूंढती हैं. किरण को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक रहा है और उन्होंने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय सीखा है. आपको बता दें कि किरण को सबसे ज्यादा Popular TV Serial Imli के जरिए मिली थी और उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…