Mouni Roy/Suraj Nambiar: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही अपने बॉयफ्रैंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ विवाह सूत्र में बंधने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माना जाए तो मौनी रॉय (Mouni Roy) 2022 को गोवा में बीच वेडिंग करने वाली हैं. हालांकि मौनी के करीबी सूत्र ने बातचीत के दौरान बताया कि शादी के कार्यक्रम में कोरोना को मद्देनजर रखते हुए सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार वालों को ही शामिल किया जाएगा.
मौनी रॉय गोवा के कैंडलिम में सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग एक बीच वेडिंग करेंगी. शादी की तारीख 27 जनवरी है. जबकि उनकी रिंग सेरेमन 26 जनवरी वाले दिन है. शादी से पहले मौनी रॉय (Mouni Roy) के फैंस सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं. इसलिए ही इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सूरज नांबियार हैं कौन?
नांबियर के भाई का नाम नीरज है. नीरज पुणे में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी रन करते हैं. तो वहीं दूसरी ओर सूरज दुबई में रहकर अपना काम-धंधा रन करते हैं. साथ ही बैंकों में भी निवेश करते हैं.
मौनी के होने वाले पति की सोशल मीडिया पर अगर आप चेक करेंगे तो आपको पता लगेगा कि उन्हें घूमने और पढ़ने का बहुत ही ज्यादा शौक है.
सूरज और मौनी की लव स्टोरी
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक मौनी और सूरज की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. दोनों ने तभी से एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. मगर दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. मगर दोनों को कई बार एक साथ पार्टी में देखा गया था. अब दोनों 27 जनवरी को विवाह के रिश्ते में बंध जाएंगे.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…