ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के निधन से पूरा क्रिकेट जगत शोक में है. महज 46 वर्ष की आयु में एंड्रयू साइमंड्स का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। शनिवार रात क्वींसलैंड के टाउन्सविले के बाहर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
एंड्रयू साइमंड्स ने 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया के साथ दो आईसीसी विश्व कप जीते थे. उन्होंने छह शतकों और 30 अर्धशतकों के सौजन्य से 5088 एकदिवसीय रन बनाए, जबकि उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 133 विकेट भी लिए. साइमंड्स अक्सर विवादों से घिरे रहते थे, लेकिन वह अपने काम में सर्वश्रेष्ठ में से एक थे. करियर में सिर्फ 14 टी20 मैच खेलने वाले एंड्रयू साइमंड्स की जिंदगी काफी फिल्मी रही है.
एंड्रयू साइमंड्स जब सिर्फ 3 महीने के थे, तो एक ब्रिटिश परिवार ने उनको गोद लिया. एंड्रयू साइमंड्स के जैविक माता-पिता में से एक एफ्रो-कैरेबियन था, तो दूसरा डेनिश मूल का…हालांकि एंड्रयू साइमंड्स कभी अपने असली पैरेंट्स से नहीं मिल सके.
एंड्रयू साइमंड्स ने एक शो में कहा, ‘मैं एक गोद लिया हुआ बच्चा हूं, इसलिए मैं वास्तव में अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को नहीं जानता. मैं उनसे कभी नहीं मिला। जब मैं छह सप्ताह का था तो मेरे माता-पिता क्लिनिक गए और उन्होंने एक बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया.’
ये भी पढ़ें- शराब की लत… लड़कियों का चक्कर, पूरी जिंदगी विवादों में रहे Andrew Symonds
बता दें कि साल 1995 में एंड्रयू साइमंड्स को इंग्लैंड-ए की ओर से खेलने का ऑफर था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना ही बेहतर समझा. उनके पास इन दोनों की देश के पासपोर्ट भी थे.
बता दें कि एक बार एंड्रयू साइमंड्स अपने दोस्त के साथ बोट पर सवार थे. इसी बीच वह पानी में गिर पड़े और शॉर्क्स से भरे समुद्र में वह तीन घंटे तक तैरते रहे, जिसके बाद उनकी जान बच सकी.
एंड्रयू साइमंड्स को 5 सालों तक टीम में मौका नहीं मिला था, जिससे निराश होकर वह रग्बी खेलने लगे थे. उन्हें मंकीगेट प्रकरण के लिए आज भी याद किया जाता है, जिसमें भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी शामिल था.
एंड्रयू साइमंड्स की शादी लॉरा से हुई थी और उनके दो बच्चे थे, बेटा बिली और बेटी क्लो. एंड्रयू और लॉरा की पहली मुलाकात 2004 में हुई थी और बेटे के जन्म के एक साल बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…