Lock Upp: Anjali Arora सबसे महंगी, कंटेस्टेंट्स की फीस सुन उड़ जाएंगे होश
LockUpp, Anjali Arora highest paid contestant: कंगना रनौत होस्टेड रियलिटी शो लॉकअप इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में है. एकता कपूर का ये शो ओटीटी पर धमाल मचा रहा है. शो के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स लगातार कुछ न कुछ खुलासे कर रहे हैं. इस वजह से ही लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है. शो का फॉर्मेट बहुत हद तक बिग बॉस की ही तरह है. इस शो में प्रतियोगियों को जेलर द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करना होता. तो चलिए आपको बताते हैं इस पोस्ट में कि किस कंटेस्टेंट को कितनी फीस मिल रही है ये शो करने के लिए. साथ ही कौन किस पर भारी पड़ रहा है पैसों के मामले में.
करणवीर बोहरा और मुनव्वर फारूकी
करणवीर और मुनव्वर इस शो से अच्छी कमाई कर रहे हैं. मीडिया वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि करणवीर बोहरा को हर हफ्त 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. तो वहीं मुनव्वर फारूकी को सबसे ज्यादा 3 से 3.50 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. ये हिसाब हर हफ्ते के तौर पर हुआ है.
पायल रोहतगी और निशा रावल
अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा सुर्खियां में आईं निशा रावल को रिपोर्ट के मुताबिक 1.75-2 लाख रुपए मिल रहे हैं. तो वहीं पायल रोहतगी को 3 लाख दिए जा रहे हैं हर हफ्ते के लिए.
सिद्धार्थ शर्मा और शिवम शर्मा
दोनों ही ज्यादा बड़े स्टार नहीं हैं. लेकिन फिर भी दोनों को 2 लाख से ज्यादा फीस दी जा रही है.
सारा खान और तहसीन पूनावाला
सारा खान और तहसीन पूनावाला दोनों ही बिग बॉस कर चुके हैं. सारा को जहां एकता कपूर 2.50 लाक दे रही हैं. तो वहीं तहसीन के हिस्से महज 1.5 लाख आ रहे हैं.
सायशा शिंदे और बबीता फोगाट
ट्रांसवुमेन के तौर पर एंट्री लेनी वाली सायशा शिंदे एक हफ्ते के लिए 1 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं. तो वहीं बबीत को एक हफ्ते के लिए 3 लाख की राशि दी जा रही है.
पूनम पांडे औरअंजलि अरोड़ा
पूनम पांडे के बारे में बताना हमें नहीं लगता जरूरी है. उन्हें सब जानते हैं. पूनम को शो के लिए 3 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. मगर सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को शो में सबसे ज्यादा रुपए दिए जा रहे हैं. अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को हर हफ्ते के लिए 4 लाख रुपए दिए जा रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: पाइप पर लटककर बाथरूम में झांकता था, एक्स-बॉयफ्रेंड पर ट्रांसवुमेन Saisha Shinde का खुलासा