कच्चा बादाम ने फिर शेयर करी इंस्टाग्राम पर बोल्ड वीडियो, लोगों बोले- पुराना बिजनेस चालू
कंगना रनौत के OTT शो से प्रचलित हो चुकी Anjali Arora के रौब आजकल आसमानों पर हैं. हाल ही में इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपाचे इंडियन के गाने दिल लुटिया पर खूब कमर मटका रही हैं.
ये वीडियो आने के बाद जहां उनके पुराने फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. इन्हें ट्रोल करते हुए लोगों ने लिखा लो पुराना धंधा फिर से शुरू. तो वहीं कुछ लग कमेंट कर रहे हैं कि मुझे लगा अब सुधर जाएगी.
View this post on Instagram