Ankit Gupta: के होटल रूम की वीडियो वायरल, बेड पर लड़की को देख सब दंग
TV जगत की दुनिया में Ankit Gupta की चर्चा हर तरफ हो रही है. जो हाल ही में रिएलिटी शो ‘Bigg Boss 16’ से एविक्ट किए गए हैं। उन्हें घरवालों ने शो में कम योगदान देने के आधार पर वोटआउट किया है। इस वजह से उनके फैंस सोशल मीडिया पर #BringBackAnkitGupta की मुहिम चला रहे हैं।
अंकित के जाने से प्रियंका चाहर चौधरी जिस कदर टूट गईं, वो देखकर भी फैंस अंकित को शो में वापस भेजने की डिमांड कर रहे हैं।
Read Cricket: ‘टेस्ट डेब्यू पर उनका खून बह रहा था’, महिला क्रिकेटर सफेद कपड़ों में पीरियड्स को कैसे करती हैं मैनेज?
फिल्हाल मुद्दे पर आते हैं. आपको बता दें कि घर से बाहर आने के बाद एक्टर फुल ऑन मोड में है. इन सबके बीच अंकित इस समय धड़ाधड़ इंटरव्यू दे रहे हैं। वो अपने एविक्शन को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बेडरूम में एक लड़की नजर आ रही है। ये वीडियो देख फैंस दंग हैं। अब हर तरफ ये चर्चा होने लगी है कि क्या वो अंकित की गर्लफ्रेंड है!
Just look at the background a girl is on #AnkitGupta bed in hotel room
Pichy to dekho kon hy wo#MCStan #ShivThakare #ShivStan #AbduRozik #SumbulTouqeerKhan #BB16 #biggboss #biggboss
EVICT SAJID NOW pic.twitter.com/ZmZ7ZHuRU9
— Vicky Power (@VickyPower10) December 26, 2022
Ankit Gupta Video Viral: गौरतलब है कि इस वीडियो में अंकित गुप्ता इंटरव्यू दे रहे हैं। अचानक बैकग्राउंड में बेड पर एक लड़की दिखाई देती है। जैसे ही अंकित को ये अहसास होता है कि वो लड़की वीडियो में नजर आ रही है, वो तुरंत कैमरा मूव कर देते हैं। यह वीडियो देख फैंस का माथा ठनक गया है।
You guys are spreading shit Ankhein khol ke dekhlo as his PR dishita said there were 5 People during the interview Kindly stop saying shit about him for god sake.
Spread this
BB WE WANT ANKIT BACK #AnkitGupta #Priyankit #PriyankaChaharChoudharypic.twitter.com/IuYvz0QVBk— ~Yasha (@Egnima_Soul_) December 25, 2022
कुछ फैंस का मानना है कि अंकित-प्रियंका ने सारा ड्रामा बिग-बॉस में टिके रहने के लिए किया था।
तो वहीं अब अंकित के फैंस भी सामने आ चुके हैं। अंकित गुप्ता के फैंस उनके बचाव में उतर आए हैं। उनका कहना है कि जब अंकित इंटरव्यू दे रहे थे, तब वहां पर 5 लोग मौजूद थे। इसलिए उनके बारे में गलत बातें न फैलाएं।
Read More: Ankit Gupta ने किए बिग बॉस के शॉकिंग खुलासे, बोले- फैंस नहीं मेकर्स…