Ankit Gupta Wild Card: बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan का मोस्ट पॉपुलर शो Bigg Boss 16 इन दिनों सुर्खियों में हैं। आज वीकेंड के वार पर भाईजान सभी घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं। वहीं इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आए, जिसमें साजिद खान की बहन फराह खान से लेकर शालीन भनोट की मां सुनीता भनोट का नाम शामिल है।
इन सभी ने बिग बॉस हाउस में जमकर धमाल मचाया। बात दें कि इस शो में विकास मानकतला और श्रीजिता डे ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। हालांकि विकास को कुछ दिनों बाद ही घर से आउट कर दिया गया था। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि बिग बॉस 16 में और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।
आपको बता दें कि BiggBoss_Tak ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि नेक्सट वीकेंड तक घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई है। जहां कई यूजर्स का मानना है कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta in Bigg Boss 16) की शो में वापसी होने वाली है। वहीं कई लोग बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स को ट्रोल कर रहे है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि घर में कोई वाइल्ड कार्ड आने वाला है।
कुछ देर पहले है कि एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें श्रीजिता डे को लेकर एक खुलासा किया गया। इस रिपोर्ट के मुताबिक श्रीजिता डे बिग बॉस 16 से बाहर होने वाली है। खबरों के मुताबिक, साजिद खान इस हफ्ते शो से बाहर आ जाएंगे। साजिद का मेकर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। लेकिन इसे लेकर अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। (Ankit Gupta Return in Bigg Boss 16)
वहीं टीना दत्ता और शालीन भनोट पर एक बार फिर सलमान खान वार कर सकते हैं। लोगों का ये मानना है कि बॉलीवुड के भाईजान एक बार फिर इन दोनों की वॉट लगाने वाले हैं। इस हफ्ते शालीन ने सलमान खान पर एक विवादित बयान भी दिया था। शालीन ने कहा था कि उनकी कुंडली में सलमान दोष है। (Ankit Gupta Returns to Bigg Boss 16)
Read More: BB16: Bharti ने Tina की मोटी मां का उड़ाया मजाक, साजिद को बताया अब्दू की ‘मम्मी’
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…