Anupamaa के प्यार में पागल हुआ अनुज, चप्पल को कर दिया Kiss

अनुपमा (Anupamaa) शो ने इस वक्त टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना रखी है। इस वक्त शो में जबरदस्त ट्रैक देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमा वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया है।

इस वीडियो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनुज (Gaurav Khanna) चप्पल के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो अनुपमा शो का नहीं है। दरअसल वीडियो स्टार प्लस के फेमस शो रविवार विद स्टार परिवार का है।

छोटी अनु से चिढ़ने लगी किंजल, Anupamaa को सुनने पड़ेंगे ताने

इस वीडियो में अनुज और अनुपमा को चप्पल के साथ रोमांस का टास्क दिया गया था। बस फिर क्या था। टास्क को पूरा करने के चक्कर में अनुज ने चप्पल को ही किस कर लिया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अनुपमा के शो में जबरदस्त मोड़ देखने को मिलने वाला है। किंजल कि झुंझलाहट अब दिखने लगी है। किंजल अब छोटी अनु से चिढ़ने लगी है। अनुपमा और किंजल के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आने लगी है।

Anupamaa: छोटी अनु को धर के पीटेगी पाखी! अनुपमा से बगावत करेंगे सगे बच्चे

आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि शाह परिवार में भयंकर कलेश चल रहा है। अनुज और अनुपमा जब अपनी बेटी को मिलवाने पहुंचेगी, तो जबरदस्त ड्रामा होगा। शाह परिवार चाहता था कि अनुपमा को गोद ली हुई बेटी के बारे में पहले ही बता देना चाहिए था।

यहां तक कि पाखी गुस्से में छोटी अनु को पीट देगी। पाखी को लग रहा है कि अब उससे प्यार छिन जाएगा। वह अनु से जलने लगी है। बाद अनुज और अनुपमा, पाखी के दुश्मन बन जाएंगे।

error: Content is protected !!