Vanraj ने कराया Anuj का एक्सीडेंट, पुलिस को मिली ‘डेड बॉडी’ अनुज का किरदार खत्म
Anuj Kapadia Accident in TV show Anupamaa: टीवी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों टीआरपी की जंग हारते हुए नजर आ रहा है. अनुपमा और अनुज की लव-स्टोरी अधूरी ही रह गई है. शाह परिवार अनुपमा को मजबूर कर रही हैं अनुज से ब्रेकअप करने के लिए. अनुपमा को ये नहीं समझ आ रहा है कि वो अनुज से शादी करे या नहीं. क्योंकि वो दादी बननी वाली है. इन सब के बीच में ही शो का नया ट्विस्ट सबको हैरान कर देगा.
जी हां, अनुपमा (Anupamaa) के नए एपिसोड्स में रुपाली गांगुली अनुज का डांस वेन्यू पर इंतजार करेगी. अनुपमा दरअसल अनुज से रिश्ता तोड़ना चाहती थी. इसलिए उसने अनुज को बुलाया होता है. लेकिन अनुज नहीं आता है उसक जगह पुलिस आती है. पुलिस अनुपमा को अनुज के एक्सीडेंट की खबर देगी. Read More: कच्चा बादाम घायल, टास्क में अंजलि अरोड़ा को पायल रोहतागी ने कांटा दांत-Video
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ये एक्सीडेंट वनराज ही करवाएगा. फैंस के लिए ये जानना मजेदार होगा कि आखिर इस एक्सीडेंट के पीछे की कहानी क्या है? यह भी देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पुलिस के हाथ लगी डेड बॉडी किसकी है. क्या सचमें अनुज कपाड़िया की मौत हो गयी है? Read More: Tejasswi Prakash की कमर में हाथ डाले टहलते नजर आए Karan Kundrra, Pics Viral