Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सुपरहिट टीवी सीरियल अनुपमा में दीवाली से पहले एक और बखेड़ा खड़ा हो गया है। अनुपमा ने अपनी बेटी पाखी और अधिक को रंगे हाथ पकड़ लिया है। पाखी और अधिक के नैन मटक्के ने अनुपमा के होश उड़ा दिए हैं। ऐसे में अनुपमा अपनी ही बेटी के प्यार की दुश्मन बनने वाली है। जल्द ही अनुपमा पाखी और अधिक को परिवार के साथ जलील करेगी। हालांकि पाखी और अधिक अनुपमा की कोई भी बात सुनने से इनकार कर देंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो पाखी और अधिक की वजह से शाह हाउस में भूचाल आने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते सीरियल अनुपमा में कौन से 5 बड़े ट्विस्ट आपका इंतजार कर रहे हैं।
पाखी को जमकर लताड़ेगी अनुपमा
अधिक और पाखी को साथ देखकर अनुपमा भड़क जाएगी। पाखी कहेगी कि वो बड़ी हो चुकी है ऐसे में वो कुछ भी कर सकती है। ये बात सुनकर अनुपमा कहेगी कि करियर और रूपए पैसे के मामले में पाखी बड़ी नहीं हुई है लेकिन प्यार के मामले में वो अपने फैसले खुद करना चाहती है। अनुपमा पाखी को खूब खरीखोटी सुनाएगी। (Anupamaa Spoiler)
पाखी को बद्चलन बताएगी बा
बा पाखी को समझाने की कोशिश करेगी। बदले में पाखी बा को ही जलील करना शुरू कर देगी। ऐसे में बा पाखी को बद्चलन का टैग दे डालेगी। बा की कड़वीं बातें भी पाखी को होश में नहीं ला पाएंगी।
अधिक से शादी करने का ऐलान करेगी पाखी
अनुपमा की डांट खाने के बाद भी पाखी नहीं सुधरेगी। अनुपमा के सामने पाखी अधिक का हाथ थाम लेगी। अनुपमा से पाखी कहेगी कि वो अधिक से ही शादी करेगी और उसका ये फैसला कोई नहीं बदल सकता। वहीं अधिक भी पाखी की हां में हां मिलाएगा।
बरखा उठाएगी मौके का फायदा
पाखी की वजह से बरखा को भी बोलने का मौका मिल जाएगा। इस दौरान बरखा वनराज और अनुपमा के लव लाइफ की जमकर धज्जियां उड़ाएगी। इतना ही नहीं बरखा दावा करेगी कि वो अनुपमा को सबक सिखा कर रहेगी। ये बात जानकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है। जिसके बाद अनुज बरखा और अधिक को अपने घर से बाहर कर देगा।
वनराज को सच बताएगी बा
घर पहुंचते ही बा लावे की तरह फूट पड़ेगी। बा वनराज और बापूजी को पाखी की हरकतों के बारे में बताएगी। सारी बात जानकर वनरपाज का पारा चढ़ जाएगा। जिसके बाद वनराज पाखी को सबक सिखाने का फैसला करेगा।
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…