Anupamaa Breaking: किंजल से शादी कर बच्चे को अपना नाम देगा समर? वायरल वीडियो से फैंस हैरान
टीवी के सारे सीरियल इस हफ्ते होली के जश्न में डूबे नजर आए. ऐसे में एक्टर्स शूटिंग सेट पर अपनी -अपनी रील बनाकर फैंस को शेरय कर रहे हैं. स्टार प्लस के शो अनुपमा में बेटे का रोल प्ले करने वाले पारस कलनावत ने भी ऐसे में एक वीडियो शेयर की है. पारस इस शो में समर का किरदार निभा रहे हैं. समर ने जो वीडियो शेयर की है. उसमें वो ऑनस्क्रीन भाभी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी ऑनस्क्रीन भाभी हैं निधि शाह. इस वीडियो में समर अपनी भाभी संग दिल खोलकर फ्लर्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस ले रहे हैं मजे
इस वीडियो में समर अपनी भाभी किंजल के साथ रोमांटिक होते हुए हम तो तेरे आशिक हैं गाने पर झूम रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हिट बटोर लिए हैं. साथ ही फैंस एक और एक को जोड़कर कह रहे हैं कि शायद समर अपने भाई परितोष को रिप्लेस करके किंजल से शादी करने वाला है. क्योंकि पिछले एपिसोड्स में दिखाया गया था कि समर कहता है कि किंजल के बच्चे को वो पालेगा. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है. यूजर्स लिख रहे हैं कि काश आप दोनों की जोड़ी होती शो में.
View this post on Instagram
तो वहीं शो में किंजल के पति का किरदार निभाने वाला पारितोष उर्फ आशीष मल्होत्रा अपनी ऑनस्क्रीन बहन के साथ नाचते-गाते स्पॉट हुए. दोनों ने खूब डांस करके रील शेयर की है. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.