बेहद खूबसूरत है Anupama की लाइफ फैमिली, किसी की नजर ना लगे
Anupama, Rupali Ganguly’s love for her real-life family, Pics goes viral: अनुपमा (Anupama) फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ के बारे में जानने को लेकर फैंस बेताब रहते हैं. रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीर अक्सर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रूपाली ने अपनी ‘प्यारी सी दुनिया’ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पूरी फैमिली होली के जश्न में डूबी है.
तस्वीर में रूपाली को अपने पति अश्विन के. वर्मा (Ashwin K Verma) और उनके बेटे रुद्रांश (Rudransh) के साथ नजर आ रही हैं. जहां रूपाली और उनका बेटा कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अश्विन उनके गालों पर किस कर रहे हैं.
इस तस्वीर को साझा करते हुए रूपाली गांगुली ने लिखा, “मेरा परिवार … मेरी दुनिया.” इसके साथ रूपाली ने एक लाल दिल वाला इमोजी भी बनाया है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर फैंस ने दिल जीत लिया है. रूपाली की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नेटिज़न्स की बाढ़ आ गई है और इस फैमिली को ‘परफेक्ट एंड क्यूट’ बताया जा रहा है. ये भी पढ़ें- तलाक के पेपर पर साइन करवाएगा वनराज, Anupama की जिंदगी में तूफान
View this post on Instagram
एक फैन ने लिखा, “थू थू बोलूंगी… पहले कहीं नजर ना लगे और हां, यह अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीर है. सच में जब भी आप तीन को देखती हूं, मेरे दिल की धड़कनें रुक जाती हैं.
अनुपमा शो की फैनफॉलोइंग जबरदस्त है. शुरुआत से ही यह सीरियल टॉप पर बना हुआ है. फैन अनुपमा की जिंदगी से खुद को कनेक्ट करते हैं. हालांकि इन दिनों शो में अनुपमा काफी पशोपेश में नजर आ रही हैं. आगे के एपिसोड बेहद रोचक होने जा रहे हैं.