Categories: Entertainment

Anuj-Anupama से दूर हो जाएगी उनकी बेटी, कहानी में आई छोटी की असली मां!

TV दुनिया पर राज करने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) अपने ट्विस्ट और टर्न के लिए जाना जाता है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज (Anupama-Anuj Love Story) की छोटी की वापसी होने वाली है। ऐसे में अनुज और अनुपमा छोटी को देखकर खूब एक्साइटेड हो जाते हैं। मगर इस मुलाकात के दौरान छोटी अनु तो किसी आंटी के गुणगान करने में लगी होती है।

Read More: Virat के तूफान के बाद Siraj ने मचाई तबाही, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

दरअसल, यह अंदेशा होता है एक नई एंट्री की। अपकमिंग एपिसोड में छोटी अनु की असली मां की एंट्री दिखाई जाने वाली है। अब छोटी की असली मां आ रही है तो अनुज और अनुपमा की लाइफ में बड़ा तूफान भी आने ही वाला है।

छोटी अनु की असली मां के आने से आएगा तूफान (Anupama)

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छोटी अनु की असली मां का किरदार छवि पांडे निभाती नजर आने वाली हैं। देखने को मिलेगा कि छोटी अनु की असली मां अनुज-अनुपमा से उनकी बेटी को दूर करने की कोशिश करते हुए घिनौनी हद पार करती नजर आए।

वनराज ने मारा तोषू को चांटा

हर बार की ही तरह शाह परिवार का ड्रामा देखने को मिलने वाला है। गौरतलब है कि अनुपमा- तोषू की गारंटी लेने से साफ मना कर देगी, वहीं तोषू अपनी गलती को ना मानने की बजाए अकड़ दिखाता हुआ नजर आएगा।

इन्हीं बवालों के बीत वनराज तोषू को जोरदार थप्पड़ मार देता है। लीला शाह अहसान फरामोशी की सभी हदें पार करते हुए एक बार फिर अनुपमा (Anupama) पर ही सारा इल्जाम डालने लग जाएगी।

Source

Team

Recent Posts

Bigg Boss 16: कार्तिक ने आकर पीछे से ली अर्चना की छप्पी, अनिल कपूर ने MC स्टैन से सीखी उनकी भाषा

जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…

2 months ago

प्रियंका को ‘सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी’ कहकर बुरा फंसे शिव ठाकरे, शहनाज ने उड़ाई धज्जियां

Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…

2 months ago

सलमान की भांजी सुंबुल खान ने खोली प्रियंकी की पोल, बौखलाए फैंस

TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…

2 months ago

घर से बेघर नहीं होगा कोई सदस्य, टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने चली चाल!!

TV  का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…

2 months ago