Anupamaa: टीवी पर इन दिनों स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ खूब धमाल मचा रहा है। गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर है, फिर भी शो के मेकर्स सीरियल में लगातार ट्विस्ट और टर्न लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। सीरियल के हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि राखी दवे के साथ अनुपमा और घर की बाकी औरतें रिजॉर्ट पहुँचती हैं और सभी का फ़ोन अपने पास रख लेती है। वहीँ अनुपमा इस दौरान पाखी को लेकर परेशान रहती है, जिसके चलते वह उसको फ़ोन करती है। हालांकि अनुपमा की बात पाखी को पसंद नहीं आती है और अपनी माँ को सच बोलने लगती है। बता दें कि सीरियल में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स इतने पर ही नहीं खत्म होते हैं।
अनुपमा और बा शर्म हया छोड़कर पूल में लगाएंगी डुबकी
राखी दवे सभी के साथ आनंद करने के लिए एक रिसॉर्ट पूल बुक करती है और किंजल, अनुपमा और अन्य लोगों को वहां मस्ती करने के लिए कहती हैं। जहां टी-शर्ट पजामे में अनुपमा की एंट्री होती है वहीं बा सूट सलवार पहने हुए नजर आती हैं। सारी शर्म को भुलाकर दोनों एक्स सास-बहू बाकियों के साथ पूल में डुबकी लगाकर खूब एंजॉय करती हैं। वहीँ सब मिलकर खूब सेल्फी भी लेते हैं।
पाखी और अधिक रिजॉर्ट में एक ही रूम में रहेंगे
वहीँ पाखी को जब अनुपमा की कॉल आती है तो वह घबरा जाती है और अधिक से वापस चलने के कहने लगती है। जिसके बाद अधिक उसको बहला-फुसलाकर समझाता है और रिजॉर्ट में ले जाता है। जहाँ दोनों एक होटल के एक रूम को शेयर करते हैं, जिससे पहले पाखी थोडा घबरा जाती है। हालांकि बाद में थोड़ा अच्छा फील कराने के लिए अधिक भी उसका फेवरिट पास्ता आर्डर करता है और उसको साथ एन्जॉय करने के लिए मनाता है।
बेटी की काली करतूत अनुपमा के सामने आएगी
पाखी और अधिक होटल के रिसेप्शन पर एंट्री करने के लिए अपनी आईडी देते हैं, लेकिन गलती से उसको वापस लेना भूल जाता है। हालांकि जब पाखी को बताकर अधिक रिसेप्शन पर उसे लेने जाता है, तो हैरान करने वाली बात ये होती है कि अनुपमा भी वहां मौजूद रहती है। ऐसे में अब ये अब आने वाले एपिसोड में देखने लायक होगा कि जब पाखी की हरकत का पता अनुपमा को चलेगा, तो वह कौन सा कदम उठाती है।
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…