Star Plus का धमाकेदार सीरियल ‘Anupama’ इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धूम मचा रहा है। टीआरपी लिस्ट में भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) में मेकर्स लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने फैंस को भी शो से बखूबी बांधा हुआ है। अनुपमा में जहां पाखी और अधिक का एक तरफ ड्रामा चालू है तो वहीं अनुपमा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने में लगी हुई है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के शो में दिखाया गया कि बरखा, शाह परिवार को अधिक का पूरा सच बता देती है। लेकिन इसके बाद भी पाखी पर शादी का खुमार चढ़ा रहता है। वहीं दूसरी ओर वनराज बार-बार अनुपमा को फोन करके परेशान करता है। लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।
अनुपमा (Anupama) में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा वनराज के फोन कॉल्स से परेशान हो जाती है। ऐसे में वह उसे हड़काना शुरू कर देती है और कहती है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच उसे कॉल न करें, क्योंकि यह उसकी पढ़ाई का वक्त है। वहीं जब वनराज उसे बच्चों का हवाला देता है तो अनुपमा कहती है कि तोषू और पाखी का हमेशा का है। पाखी अपनी मां को गाली दे सकती है, बॉयफ्रेंड संग मिलने जा सकती है तो क्या खुद को संभाल नहीं सकती। वनराज उसे शटअप कहता है, लेकिन वह उल्टा उसी का मुंह बंद करवा देती है।
अनुज, कॉलेज में अनुपमा के पीछे-पीछे घूमता है। दोनों इस दौरान रोमांटिक पल जीने की भी कोशिश करते हैं। कभी अनुपमा अपने पति को लव लेटर देती है तो कभी अनुज उसे तंग करने की कोशिश करता है। लेकिन बाद में अनुपमा उसे धमकी देते हुए कहती है कि अगर आपने आइंदा से रोमियोगिरी दिखाई तो हॉकी चलाने मुझे भी आती है। अनुपमा की इस बात से अनुज हैरान रह जाता है।
रुपाली गांगुली के एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि वनराज पाखी के लिए कड़ा फैसला ले लेता है। वह अनुपमा और पूरे परिवार से बताता है कि वह अधिक और पाखी की शादी नहीं होने देगा और इस वजह से वह अपनी बेटी को शहर से दूर भेज रहा है। वनराज के इस फैसले पर अनुपमा शांत रहती है। वहीं अधिक बार-बार अनुज को मनाने की कोशिश करता है।
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…