Anupama, Vanraj Shah revealed shocking thing: लोकप्रिय सीरियल अनुपमा (Anupama) में वनराज शाह (Vanraj Shah) को शायद ही कोई इग्नोर कर सके. वनराज शाह का किरदार कभी पॉजिटिव, तो कभी नेगेटिव नजर आता है, लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग भी कोई कम नहीं है. वनराज का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी खुद स्टारकास्ट को इसकी जानकारी नहीं है.
दरअसल इस वीडियो में वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ‘चक दे चक दे सारे गम’ सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सुधांशु पांडे ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “पेश है एक और नमूना मेरे अद्भुत नृत्य का. इस वीडियो में आप देखेंगे मेरी जबरदस्त एक्टिंग जब तक टेक चल रहा है और जैसे ही मुझे पैक अप सुनाई देता है मेरा नृत्य और भी तेज धार का हो जाता है. देखिए जरूर. जय महाकाल.” ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज को बिजनेस से बाहर करेगी मालविका, तोषु को पड़ेगा पापा से तमाचा
बता दें कि अनुपमा के अगले एपिसोड में अनुज और वनराज कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लड़ते नजर आएंगे. इस बीच बापूजी वनराज को शांत करवाएंगे, लेकिन बा वनराज का ही साथ देंगी. यहां तक कि अनुपमा को वनराज का दुश्मन तक कह देंगी.
ये सुनकर अनुपमा घर से जाने से धमकी देंगी. वनराज कहेगा कि उन्होंने अनुपमा को रोक लिया है और उसी का बदला लिया जा रहा है. शिवरात्रि की पूजा को बेहद खास बताते हुए दोनों ने कॉन्ट्रैक्ट का रिजल्ट जानबूझकर पहले करवाया, जिससे ये दिन खराब हो जाए.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…