एक-दूजे के हुए Anupamaa और अनुज, गौरव खन्ना- रूपाली गांगुली बने दूल्हा-दुल्हन
इस वक्त सोशल मीडिया पर अनुपमा (Anupamaa) के साथ इस किरदार को निभाने वाले रूपाली गांगुली का नाम ट्रेंड कर रहा है… क्या आप जानते हैं कि इसकी वजह क्या है. नहीं, तो हम आपको बता देते हैं. दरअसल टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप पर बने रहने वाले इस शो से फैंस खुद को रिलेट करते हैं. इस शो में लंबे वक्त से अनुपमा (Anupamaa) और अनुज की शादी की तैयारी चल रही थी और आखिरकार फैंस की इस फेवरेट जोड़ी ने शादी कर ली है.
भले ही अनुपमा और अनुज की शादी में तमाम बाधाएं आईं, लेकिन इस बाधा को पार करके आखिर दोनों ने शादी कर ही ली. इन किरदारों को रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना निभाते हैं. इनकी शादी से फैंस काफी खुश हैं. फैंस सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालकर उन्हें विश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया की शादी ट्विटर पर वायरल हो गई है. कई फैन अकाउंट्स ने सोशल मीडिया पर इस ड्रीम वेडिंग की तस्वीर और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस शादी के लिए अनुपमा ट्रेडिशनल जूलरी के साथ व्हाइट, रेड और गोल्डन ऑउटफिट पहना, वहीं अनुज ने लाल रंग की शेरवानी के साथ क्रीम रंग की पैंट, लाल दुपट्टा और हरे रंग की पगड़ी पहनी. ये भी पढ़ें- Lockupp: अंजलि का गला घोंट देना चाहती थी मुनव्वर की गर्लफ्रैंड नाजिला, रोमांस देख होती थी जलन
I’M OBSESSED WITH AESTHETIC OF THIS👇🏻
Cinematography at this moment is top notch 🙌🏻
Also Rups looked so freaking gorgeous and the lehenga🤌♥️@TheRupali @ketswalawalkar 🙏🏻thanks to entire unit behind it.
Thu³
|| #Anupamaa #RupaliGanguly #MaAnKiShaadi ||pic.twitter.com/7wBIWcet6s— 🌸Ji¥a (@Rups_pankha) May 17, 2022
ITV WITNESSED MAGIC on SCREEN THIS 3 MAKES EVERYONE SPEECHLESS WITH This Moment 😭😭😭
THIS IS THE MOST BEAUTIFUL SCENE IN HISTORY OF ITV ❤❇#RupaliGanguly #Anupamaa pic.twitter.com/5o1nUCID0E
— Rubina My Love (@RubinaMyLove4) May 18, 2022
Couldn’t stop happy tears ! The Best Bride n Groom ever ! 🧿💕🌟🔥
What an episode ! 🧿🌟#Anupamaa #MaAnKiShaadi #AnujKapadia #RupaliGanguly #GauravKhanna pic.twitter.com/K0BWWWtIJR
— Shweta Kumar (@kumarshweta6) May 18, 2022
आपको बता दें कि अनुपमा डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के तहत राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित शो है, जो बंगाली सीरीज श्रीमोई पर आधारित है.

अनुपमा की भूमिका रूपाली गांगुली निभाती हैं, जबकि गौरव खन्ना अनुज की भूमिका में दिखते हैं. वहीं सुधांशु को अनुपमा के पूर्व पति वनराज के रोल में नजर आते हैं.