Kinjal Abortion: स्टार प्लस का धारावाहिक अनुपमा इस हफ्ते पूरी तरह से ही किंजल की गोदभराई पर आधारित था. इस हफ्ते की शुरुआत से धारावाहिक अनुपमा-किंजल के बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे शाह परिवार के इर्द-गिर्द घूम रहा था.
मगर इन्हीं सब के बीच अब ऐसा लग रहा है कि किंजल को एक बार फिर से अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगेगा क्योंकि वह शाह हाउस में पेट के बल गिर जाएगी.
परिवार के बाकी सदस्यों के लिए यह एक बहुत ही जटिल स्थिति होने वाली है क्योंकि घर में हर कोई तनावग्रस्त हो जाएगा.
शो की लीड अनुपमा के लिए यह बहुत इमोशनल हफ्ता होने वाला है. नए ट्रैक के मुताबिक अनुपमा को पता चल जाएगा कि किंजल का गर्भपात हो गया है और वह एक बार फिर कभी गर्भवती नहीं हो सकती है.
इसके ठीक बाद ही परिवार का हर एक सदस्य एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने लगेगा किंजल को वक्त पर हॉस्पिटल न ले जाने के लिए.
किंजल का गर्भपात.
वहीं दूसरी ओर किंजल (Kinjal) इतना बड़ा सदमा सह नहीं पा रही होगी. वो ये सच मानने के लिए तैयार नहीं होगी. किंजल गहरे सदमें चली जाएगी.
क्या परिवार इस दिल दहला देने वाले पल से उबर पाएगा या नहीं?
Read Also: Big Boss 16 में आएगा ये बॉलीवुड एक्टर, नौकरानी से रेप कर काट चुका है 7 साल जे
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…