Anupamaa के बाद kavya को भी तलाक देगा Vanraj, क्या करेगा तीसरी शादी?
Anupamaa: 1 साल के इंतजार के बाद आखिरकार अनुपमा और अनुज का विवाह हो चुका है. ये दोनों तो अपना हनीमून मनाने के लिए निकल रहे है. मगर वहीं अब वनराज की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है.
वनराज को तलाक देगी काव्या
अनुपमा (Anupamaa) की विदाई कार्यक्रम जैसे ही खत्म होगा. काव्या अपने पुराने रंग में लौट आएगी. काव्या पूरे परिवार के सामने वनराज से तलाक मांगेगी. उसी दौरान बा वनराज को बताएगी कि काव्या अभी भी अपने पहले पति के साथ हैं उससे बातें करती हैं और मिलने जाती है. ये सारी बातें जानकर वनराज का खून खौल उठेगा. जिसके बाद वो काव्या…वनराज के हाथों में तालाक के पेपर्स थमा देगी. ऐसे में फैंस को लग रहा है कि वनराज के लिए अब फिर से कोई औरत भेजी जाएगी. जिससे वो अपनी तीसरी शादी रचा सके.
View this post on Instagram
अनुपमा के जाने के बाद बच्चों की मां बनने की कोशिश करेगा अनुज
वनराज इस वक्त शो में सुधरता हुआ नजर आ रहा है. अनुपमा की शादी के बाद वो अपने बच्चों की मां बनने की कोशिश करेगा. वनराज इस दौरान सभी के लिए चाय बनाएगा. तो वहीं किंजल को अपने हाथों से बादाम भी खिलाएगा. वनराज का ये बदला-बदला अंदाज देखकर सभी हैरान रह जाएंगे.
View this post on Instagram
रसोई की रस्म निभाने चलेगी अनुपमा
वहीं शादी के बाद रोमांस का पूरा मजा लेने वाली अनुपमा, अनुज के घर में पहली रसोई की रस्म निभाएगी. रसोई में खाना बनाने से पहले वो भगवान को याद करेगी. तभी अनुज वहां पहुंच जाएगा और रोमांस करेगा.