अनुपमा (Anupamaa) टीवी शो अपने ट्विस्ट और टर्न के लिए जाना जाता है. अब अनुज-अनुपमा की शादी के बाद भी शो में चोंचले हो रहे हैं.
शो के ताजा एपिसोड में आप लोगों ने देखा कि अनुपमा के जाने के बाद समर ही घर की सारी जिम्मेदारी संभाल रहा है. जिसके चलते तोषु समर की काफी ज्यादा तारीफें करता है. तो वहीं अनुपमा और अनुज का रोमांस बुढ़ापे में चरम पर है. दोनों समंदर गहराईयां नापते हुए देखे जाते हैं.
ताजा एपिसोड में अनु भी अनुज और अनुपमा के साथ मस्ती करते हुए नजर आती है. इन्हीं सब के बीच अनुज कोई बड़ा फैसला लेने वाला है अनुपमा के सामने ही. इस फैसले से दोनों की जिंदगी हमेशा के लिए ही बदल कर रह जाएगी.
ताजा एपिसोड में अनुज अपनी बीवी अनुपमा को बताएगा कि वो एक अनाथ बच्चे की तरह अपनी जिंदगी बीता चुका है. इस दौरान अपने बचपने की बात करते हुए वो रोने लगता है.
टूट जाएगा पाखी का दिल
आपको बता दें कि जल्द ही कपाड़िया और शाह परिवार के लोग मिलकर किंजल का बेबी शॉवर करने वाले हैं. इस दौरान अनुज की रिश्तेदार भी आएगी. इसी दौरान पाखी को पता लगेगा कि उसके क्रश आदिक बरखा का भाई है. ये जानकर पाखी का दिल टूट जाएगा. बीत एपिसोड्स से फैंस को ये तो पता लग गया था कि पाखी आदिक पर जान झोंकती है. मगर अब उसके मन में कई सारे सवाल आ जाएंगे.
अनुज करेगा अनु को अडॉप्ट करने की बात
इसी दौरान अनुज, अनुपमा से कहेगा कि हमें अनु को गोद ले लेना चाहिए. जिसे सुनकर पहले तो अनुपमा हैरान रह जाती है. फिर वो जाकर ये बात देविका से बताती है. देविका उसे कहती हैं कि कोई भी फैसला सोच समझ कर लेना क्योंकि बच्ची के आने के बाद तुम्हारा काम बढ़ जाएगा. जिसके बाद अनुपमा (Anupamaa) अनुज की खुशी के लिए अनु को घर ले आती है.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…