Anupamaa के एक्सप्रेशस देख कांपी दर्शकों की रूह, ताजा एपिसोड ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली
Rupali Ganguly और Gaurav Khanna स्टारर ‘Anupamaa’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो को TRP लिस्ट में नंबर वन पर लाने के लिए मेकर्स ने Anuj और Anupamaa की जिंदगी से नई कहानी को जोड़ दिया गया है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा होश में आने के बाद डिंपल को चारों ओर ढूंढते हैं।
दोनों सड़क पर आगे बढ़ ही रहे होते हैं कि Anupamaa की नजर डिंपल पर पड़ती है, जिसे देखते ही अनुपमा की चीख निकल जाती है। इतना ही नहीं, अनुज भी अपना चेहरा छुपाकर रोने लगता है।
An epi that deserves a standin ovation
The actors- the scene where Anu finds Dimple out. W/o words RG nailed in buildin up the fear, givin the shock & leavin us heartbroken. While GK complemented her with the exact emotions of rejection, anger & dejection.#Anupamaa #AnujKapadia pic.twitter.com/TRu2ap23x8
— 𝙽𝚒𝚗𝚓🐾 (@OneHappyInsaan) November 23, 2022
आपको बता दें कि, डिंपल गुंडों की दरिंदगी का शिकार हो जाती है। ‘अनुपमा’ के इस एपिसोड को लेकर अब फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। ‘अनुपमा’ के एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज और अनुपमा निमित और डिंपल को लेकर हॉस्पिटल जाते हैं।
RG & GK,
You both compete with your own previously set benchmarks & set a new higher level in terms of acting everytime!!🙌❤Poora sharir kaanp utha iss scene pe!! 🔥💔
These frames.. will forever haunt me!!💀🥺#Anupamaa #MaAn pic.twitter.com/TrHxCdLp8M— Komal (@Komal_A05) November 23, 2022
अनुपमा के ताजा एपिसोड ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। शो के सीन ने तो दर्शकों के रोंगटे खड़े किये ही, साथ ही रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की एक्टिंग ने भी फैंस के होश उड़ा दिए।
Read More: Ankit Gupta: के होटल रूम की वीडियो वायरल, बेड पर लड़की को देख सब दंग
RG & GK,
You both compete with your own previously set benchmarks & set a new higher level in terms of acting everytime!!🙌❤Poora sharir kaanp utha iss scene pe!! 🔥💔
These frames.. will forever haunt me!!💀🥺#Anupamaa #MaAn pic.twitter.com/TrHxCdLp8M— Komal (@Komal_A05) November 23, 2022
प्रियंका नाम की यूजर ने रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा, “आप दोनों ने अपनी एक्टिंग से नया स्तर ही तय कर दिया है। पूरा शरीर कांप उठा इस सीन से। ये फ्रेम मुझे हमेशा ही डराएंगे।” वहीं दूसरी यूजर ने एक्सप्रेशंस की तारीफ में लिखा, “इनकी आंखों में आंसू, डर, गुस्सा, हताशा अलग ही स्तर की है। उसको न बचा पाने की हताशा। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना आपने तो रोंगटे ही खड़े कर दिये।”
Read More: बाबर ने धमाकेदार शतक ठोककर तोड़ दिया सचिन, कोहली और पोंटिंग का रिकॉर्ड