टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं Rupali Ganguly, एक एपिसोड के वसूलती हैं लाखों
Anupama’s Rupali Ganguly is Highest-Paid TV Actress: अनुपमा (Anupama) की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज टीवी जगत का बड़ी नाम बन चुकी हैं. वह भारतीय टेलीविजन जगत में सबसे अधिक फीस लेने वाली महिला एक्ट्रेस हैं. रूपाली गांगुली एक एपिसोड के लिए इतने लाख वसूलती हैं, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक रूपाली गांगुली यानी अनुपमान प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये कमाती है. रूपाली गांगुली ने प्रति दिन 1.5 लाख रुपये की फीस के साथ शुरुआत की थी, जिसके बाद शो सुपहिट साबित हुआ. इसके बाद रूपाली गांगुली की फीस भी बढ़ा दी गई.
रूपाली गांगुली ने 2004 के कॉमेडी सिटकॉम साराभाई वर्सेज साराभाई में मोनिशा की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई. हालांकि, अनुपमा ने उन्हें और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद की है. फिलहाल रूपाली रोजाना 3 लाख रुपये कमा रही हैं, जिसके साथ वह भारतीय टीवी पर सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बन गई हैं. उसने इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोकप्रिय युवा सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है.
View this post on Instagram
रूपाली को टीवी जगत के टॉप मेल एक्टर्स जैसे राम कपूर और रोनित बोस रॉय से ज्यादा फीस दी जा रही है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, उनके सह-कलाकार सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये कमाते हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि इस शो की मुख्य किरदार अनुपमा एक गृहिणी हैं, जिसे उसके पति वनराज ने अपने कार्यालय सहयोगी काव्या के साथ धोखा दिया है. इन सबके बीच अनुपमा का अतीत एक बार फिर उनकी जिंदगी बदल देता है. इस शो में रूपाली गांगुली के अलावा सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, गौरव खन्ना, निधि शाह, पारस कलानावत और अनेरी वजानी के साथ अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज को बिजनेस से बाहर करेगी मालविका, तोषु को पड़ेगा पापा से तमाचा
View this post on Instagram