Asim Riaz Bags Salman Khan Film; Bigg Boss 13 Runner-up to Play Actor’s Younger Brother: बिग बॉस 15 के घर में तहलका मचा कर बाहर आए उमर रियाज (Umar Riaz) के बड़े भाई आसिम रियाज (Asim Riaz) के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. बिग बॉस 13 के दौरान आसिम रियाज (Asim Riaz) हर घर में फेमस हुए थे. साथ ही वो सीजन 13 के रनर-अप भी रहे थे. बिग बॉस 13 के बाद से ही आसिम रियाज ने काफी ज्यादा तरक्की की. उन्हें कई टॉप ब्रैंड मिले तो वहीं DJ Snake ने भी उनसे हाथ मिलाया. अब खबर आ रही हैं कि उन्हें सलमान की फिल्म में कास्ट कर लिया गया है.
बॉलीवुड लाइफ में छपि रिपोर्ट के मुताबिक आसिम रियाज (Asim Riaz) अब सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि आसिम रियाज (Asim Riaz) को सलमान खान (Salman Khan) का छोटा भाई बनने का मौका मिला है आने वाली फिल्म ‘भाईजान’ में.
आसिम रियाज की पर्सनल लाइफ के बात करें तो बिग बॉस 13 के दौरान हिमांशी खुराना संग उनका रिश्ता बना था. उसी रिश्ते को दोनों आज भी निभाते हुए आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Shark Tank India: एक एपिसोड का इतना ज्यादा चार्ज करते हैं ये करोड़पति जज
दोनों को हाल ही में मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर देखा गया था. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. हालांकि इस बात की कोई भा आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने कहा था कि जब सही वक्त आएगा तो शादी भी हो जाएगी. बिग बॉस 15 के दौरान आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने भाई उमर रियाज को काफी ज्यादा सपोर्ट किया था. साथ ही उनके लिए काफी सारे फैंस भी बटोरे थे.
ये भी पढ़ें : Shark Tank India: एक एपिसोड का इतना ज्यादा चार्ज करते हैं ये करोड़पति जज
Source: MSN
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…