Big Boss 15 contestants fights: बिग बॉस-15 में एक से बढ़कर एक धुरंधर देखने को मिल रहे हैं, जो कि लड़ाई-झगड़े से लेकर मारपीट करने को उतारू रहते हैं. आइए जानते हैं उन कंटेंस्टेंट्स के बारे में जिनके बीच हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि ये हाथापाई तक पहुंच गई. इस आर्टिकल में उन लड़ाइयों पर एक नजर डालते हैं…
करण कुंद्रा शो के दौरान इतना भड़क उठे कि उन्होंने प्रतीक सहजपाल को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इस घटना के बाद से लोगों ने करण कुंद्रा की खूब आलोचना की. एक अन्य टास्क के दौरान करण ने प्रतीक के प्राइवेट पार्ट पर लात तक मार दी थी.
इस शो के प्रोमो में दिखाया गया कि अभिनेत्री रश्मि देसाई ने देवोलीना से चिढ़ते हुए उन पर थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल, ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान इन दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि रश्मि ने देवोलीना को थप्पड़ मार दिया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 की Prize Money जानकर रह जाएंगे दंग, अमांउट हिला देगी दिमाग
सिंबा नागपाल, उमर रियाज पर इतना भड़क उठे कि एक टास्क के दौरान उन्होंने उमर को पूल में धकेल दिया. ऐसा बताया जा रहा है उमर ने सिम्बा को मां की गाली दी, जिससे अग्रेशन में आकर सिंबा ने उन्हें पूल में धक्का दे दिया.
पंजाबी सिंगर अफसाना ने लड़ाई के दौरान से बौखला कर चाकू उठा लिया और खुद को मारने की कोशिश की. यह बात मेकर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने अफसाना को घर से बाहर निकाल दिया.
एक टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी की टांग पकड़ कर खींच दी, जिससे शमिता शेट्टी गिरने ही वाली थी. हालांकि समय रहते उन्हें प्रतीक सहजपाल ने उन्हें बचा लिया. तेजस्वी की इस हरकत से हर कोई दंग रह गया.
सोर्स- कलर्स टीवी
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…