Raqesh के साथ हाथों में हाथ डाले 12 बजे रात को स्पॉट हुई Shamita, शर्म से हुईं लाल
बीते बिग बॉस के सीजन में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) दोनों ही नजर आ चुके हैं. शो के बाद से ही शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Shamita Shetty) लगातार एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं. दोनों की केमेस्ट्री फैंस को काफी ज्यादा पसन्द आ रही है.

बॉलीवुड का ये पॉवर कपल इन दिनों सुर्खियों में काफी ज्यादा है. बीती रात दोनों को एक साथ फिर से स्पॉट किया गया वह भी डिनर डेट पर. इस दौरान दोनों अपनी डिनर डेट को एंजॉय करते हुए दिखाई दिए. ये भी पढ़ें: Tejasswi Prakash के साथ बेबी प्लान कर चुके Karan Kundrra!
डिनर डेट इंजॉय करते हुए शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने शानदार और स्टाइलिश आउटफिट पहन रखा था. इन फोटोस में अब देख सकते हैं कि शमिता शेट्टी ने फिटेड ब्लू डेनिम जींस के साथ सफेद कलर की टैंक टॉप पहन रखी है. तो वहीं राकेश ने हल्के नीले रंग की जींस और छोटे सफेद जूते पहन रखे हैं.

इस फोटो सेशन के दौरान शमिता और राकेश दोनों ही काफी ज्यादा रोमांटिक नजर आए. दोनों ने पैपाराजी के सामने कई सारे पोज दिए साथ ही वीडियो भी बनवाई. ये भी पढ़ें: तलाक के पेपर पर साइन करवाएगा वनराज, Anupama की जिंदगी में तूफान
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की खबरें काफी ज्यादा वायरल हो रही थी. लेकिन इसके बाद दोनों को साथ में देखा गया होलिका दहन के मौके पर. इस दौरान इस कपल ने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी भेजीं. तो वहीं शमिता शेट्टी अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ होलिका दहन करते हुए नजर आईं.
English Summary: Raqesh Bapat and Shamita Shetty Spotted late after dinner date.