Nishant Bhat
Nishant Bhat’s mother Kavita Bhat Comment: बिग बॉस 15 के इस सीजन में काफी उथल-पुथल मची हुई हैं. शो में बने रहने के लिए सभी प्रतियोगी जी-जान लगा रहे हैं. ऐसे में निशांत भट्ट (Nishant Bhat) भी उन प्रतियोगी में ही है जो लगातार बिग बॉस द्वारा दी गई सभी चुनौतियों का बखूबी सामना कर रहे हैं. इस वजह से ही वो शो के फिनाले तक भी पहुंचने वाले हैं. मगर शो का फिनाले जितने करीब आ रहा है उतना ही कम्पटीशन भी हार्ड होता जा रहा है. ऐसे में अगर निशांत (Nishant Bhat) को सीजन का विनर बनना है तो कुछ खास करना पड़ेगा. इन्हीं सब के बीच में निशांत की मां ने कविता भट्ट ने अपने बच्चे के गेम की बात की है.
मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत भट्ट की मां ने गेम प्लान पर बात की है. कविता भट्ट ने कहा है कि निशांत जैसा अभी खेल रहा है वैसा ही उसे मैं देखना चाहती हूं. बस कुछ ही और हफ्ते बचे हैं. ऐसे में उसे खुद को बस थोड़ा मजबूत रखना होगा. निशांत की मां कहती हैं कि उनका बेटा जीते चाहे न जीते उनके लिए वो पहले ही विनर है.
निशांत भट्ट के नरम दिल की बात करते हुए उनकी मां बताती हैं कि, वो जिंदगी में हमेशा अपने दोस्तों को सबसे ऊपर रखता है. यही बात उसे बाकी लोगों से अलग बनाती है. हालांकि कभी-कभी वो अपनी दोस्ती में काफी ज्यादा अंधा हो जाता है मगर उसका दिल हमेशा साफ रहता है.
आपको बता दें कि निशांत को सिलेब काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. टीवी स्टार नैना सिंह, रिद्धि डोगरा, सनाया ईरानी और गीता कपूर निशांत को काफी ज्यादा सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Abhijeet और Devoleena में हुई लड़ाई, कहा- मुझे इमरान हाशमी बना दो
MC Stan Bigg Boss 16 Winner: जी हां, टीवी जगत के सबसे घटिया शो बिग…
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…