Big Boss 16: मोटू के जाते ही टूट गई मडंली, Shiv-Nimrit के बीच हुई भयंकर लड़ाई

Big Boss 16: सलमान खान का गवारों वाला शो बिग बॉस 16 अपने आखिरी पड़ाव पर है। आपको बता दें कि इस सीजन की शुरुआत से ही लड़कियों का शोषण करने वाले साजिद खान ने एक मंडली बना ली थी।

इस मंडली में शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निमृत, सुंबुल, अब्दु और साजिद थे।

Read More: ये खिलाड़ी बना Bigg Boss 16 का पहला फाइनलिस्ट, अब होगा जबरदस्त तमाशा

जब तक मोटू साजिद खान घर में थे तब तक कोई भी इस मंडली को तोड़ नहीं पाया था।

Big Boss 16 19 Jan Written Update

मगर साजिद के जाते ही मंडली टूट चुकी है।

इस हफ्ते शो में टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) के लिए निमृत और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) लड़ते हुए नजर आए।

फिनाले से पहले अब एक नया गैंग भी उभर रहा है, जो खेल के लिए साथ बैठ रहे हैं।

शिव और निमृत की हुई भयंकर लड़ाई (Big Boss 16)

इस हफ्ते शो में एक नया ट्विस्ट और टर्न आया है। इस दौरान कुछ कंटेस्टेंट निमृत का साथ देते हैं तो कुछ शिव का साथ देते हैं।

निमृत ने शिव से सवाल कर पूछा कि उसकी जगह प्रियंका चाहर चौधरी का नाम क्यों लिया।

प्रोमो में देखा जा सकता है कि निमृत कहती हैं कि तुमने एमसी और प्रियंका का नाम लिया।

वो प्रियंका जो यहां पर हमारी धज्जियां उड़ाने में लगी हुई हैं।

Big Boss 16 Update

इसके साथ ही वह ये भी सवाल करती हैं कि शिव की प्राइयोरिटी में प्रियंका कहां से आ गई और फिर दोनों में थोड़ी तू-तू, मैं-मैं हो जाती है।

इन तीनों की बनी नई मंडली (Big Boss 16)

घर में इस वक्त सौंदर्या, शालीन और निमृत कौर आहलूवालिया का एक नहा ग्रुप बनते हुए नजर आ रहा है।

यह चीज शिव ठाकरे को काफी जल्दी समझ आ जाती है।

Shiv Thakare Real Face Big Boss 16

नए वीडियो प्रोमो में ह एमसी स्टेन से बोलते भी दिख रहे हैं कि आजकल इसका बॉन्ड शालीन के साथ अलग ही दिख रहा है।

निमृत भी शालीन से कहती हैं कि अब शिव के सारे गेम खुल रहे हैं।

Read More: Abdu Rozik तीसरी बार लेंगे Bigg Boss में एंट्री, ‘हद हो गई है बेवकूफी की’

इस प्रोमो से साफ है कि जैसे ही घर में टिकट टू फिनाले की बात सामने आई है, कंटेस्टेंट्स की दोस्ती का असली सच भी सामने आ गया है। (Big Boss 16)

error: Content is protected !!