Big Boss 16 Updates: बिग बॉस (Big Boss 16) अक्टूबर में शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 अक्टूबर से इसके नए सीजन की शुरुआत हो सकती है, जिसे सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते नजर आएंगे। सल्लू मियां ने इसके लिए मेकर्स से मोटी रकम मांगी है, लेकिन अब इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 16 में दो नहीं, बल्कि तीन दिन नजर आने वाले हैं। सलमान को वीकेंड के वार के अलावा शो से जुड़े एक जरूरी काम सौंपा गया है, जिसके लिए उन्हें तीन दिन टीवी पर आना होगा।
अब तक सलमान खान सिर्फ शनिवार और रविवार बिग बॉस में दिखते थे, जिसे वीकेंड का वार नाम दिया गया, लेकिन अब वह शुक्रवार को भी नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि बहुत से फैंस को ये नहीं मालूम कि दो दिन दिखाए जाने वाला वीकेंड का वार एक ही दिन शूट होता है, जिसे दो हिस्सों में दिखाया जाता रहा है।
ये भी पढ़ें- सामने आई Bigg Boss 16 की डेट, जानिए कब से होगा शुरू?
माना जाता है कि वीकेंड का वार शूट करते वक्त सलमान खान करीब पूरा दिन सेट पर बिताते हैं, जिसके लिए वह करोड़ों की रकम लेते हैं। इस दौरान वह घर के आपसी झगड़े सुलझाने के अलावा गलत दिशा में जा रहे कंटेस्टेंट को सही मार्ग दिखाते हैं।
सलमान खान रविवार को कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता भी दिखाते हैं। ऐसे में उनकी मौजूदगी शो में काफी अहम है। वैसे तो बीते साल बिग बॉस ओटीटी को लॉन्च किया गया था, लेकिन इस बार इसे टाल दिया गया है। अब बिग बॉस ओटीटी अगले साल मार्च या अप्रैल में शुरू हो सकता है।
MC Stan Bigg Boss 16 Winner: जी हां, टीवी जगत के सबसे घटिया शो बिग…
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…