Karan Kundrra से पहले इन 3 एक्टर्स को डेट कर छोड़ चुकी हैं Tejasswi Prakash
टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपने 29वें बर्थडे को सेलिब्रेट कर रही हैं, ऐसे में वह बीती रात अपने बॉयफ्रेंड (Karan Kundrra) के साथ जन्मदिन का जश्न मनाते हुईं नज़र आईं. वहीँ सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश के बर्थडे बैश की तस्वीरें वायरल भी हो रहीं है. ऐसे में आपको जानकर हैरान होंगे कि करण कुंद्रा से पहले भी तेजस्वी प्रकाश का नाम कई लोगों के साथ डेट करने को लेकर चर्चा में रह चुका है. तो चलिए आपको आज हम वो सभी नाम बताते हैं.
View this post on Instagram
शिविन नारंग (Shivin Narang)
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और टीवी एक्टर शिविन नारंग एक म्यूजिक वीडियो में साथ में काम किया था, जिसमें दोनों की ज़बरदस्त केमिस्ट्री नज़र आई थी. जिसके बाद लोगों ने इसको प्यार का नाम देना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में शिविन नारंग ने सफाई देते हुए कहा था कि वो तेजस्वी प्रकाश के सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
उमर रियाज (Umar Riaz)
उमर रियाज और तेजस्वी प्रकाश का नाम बिग बॉस 15 के दौरान से ही जोड़े जाने लगा था, वहीँ दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद आ रही थी. जिसके बाद कयास लगाये जाने लगे थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि बाद में लोग ये जान गए कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है.
क्रिस खेडेकर (Kris Khedekar)
बिग बॉस 15 के दौरान ये भी चर्चा थी कि तेजस्वी प्रकाश किसी क्रिस खेडेकर को डेट कर रहीं हैं. वहीँ दोनों को लंबे समय से रिलेशनशिप में होने के भी दावे किये गए, लेकिन बाद में तेजस्वी प्रकाश के भाई ने खुलासा करते हुए बताया की तेजस्वी प्रकाश क्रिस खेडेकर की कजिन सिस्टर हैं.
करण कुंद्रा (Karan Kundrra)
बिग बॉस 15 के घर में टीवी एक्टर करण कुंद्रा को तेजस्वी प्रकाश अपना दिल दे बैठी. वहीँ शो खत्म होने के बाद दोनों का प्यार आगे बाधा और माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.