Big Boss OTT: इन 10 सितारों को मेकर्स ने भेजा बुलावा, रातों-रात चमकी किस्मत
Big Boss टीवी देखने वाले दीवानों के लिए एक बहुत ही बड़ा नाम है. सीजन 15 के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही मेकर्स ने अब Big Boss OTT की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस शो के लिए मेकर्स ने सितारे जुटाने शुरू कर दिए हैं. इन्हीं सितारों की एक लिस्ट हमारे पास लीक होकर आई है. इन सितारों में नाम शुमार है…मुनव्वर फारुखी, सुरभि चांदना, सिद्धार्थ निगम, बशीर अली, शोएब इब्राहिम, सनाया ईरानी, आकांक्षा पुरी, प्रेरणा सेहजपाल और निया शर्मा का. तो चलिए विस्तार से बताते हैं आपको इन नामों के बारे में.
मुनव्वर फारूकी
कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए Lockupp के ये विनर रह चुके हैं. इन्हें फैंस बिग बॉस (Big Boss OTT) में देखने के लिए बेताब हैं. इसके अलावा ये खतरों के खिलाड़ी 12 में भी नजर आएंगे.
सनाया ईरानी
सनाया ईरानी टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा तगड़ी है. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ टीवी धारावाहिक से ये फेमस हुई थीं.
निया शर्मा
टीवी की नागिन रह चुकी निया शर्मा भी इस बार बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. अपनी गंदी हरकतों की वजह से इनकी भी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ के पति और टीवी एक्टर हैं. इनकी पत्नी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं. अब इन्हें बिग बॉल ओटीटी के लिए बुलावा भेजा गया है.
सुरभि चांदना
सुरभि भी टीवी की नागिन बन चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इन्हें मेकर्स का बुलावा आया है.
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लीड कलाकार रह चुकी हैं. पिछले कुछ वक्त से ये लगातार सुर्खियों में हैं विवादों की वजह से. अपने विवादों की वजह से ही ये जल्द ही बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बन सकती हैं.
सिद्धार्थ निगम
सिद्धार्थ निगम को आमिर खान की फिल्म धूम 3 से काफी नाम और फेम मिला था. उसके बाद से ये काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं. इन्हें भी बिग बॉस के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है.
आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी का बिग बॉस से पुराना नाता है. इनके एक्स बॉयफ्रैंड पारस इस शो का पहले हिस्सा रह चुके हैं. इन्हें हर बार शो का हिस्सा बनने के लिए बुलाया जाता है. मगर से बार-बार ये ऑफर ठुकरा देती हैं.
बशीर अली
बशीर अली भी पिछले कई बार के स्टार्स की ही तरह कलर्स नेटवर्क के दामाद हैं. इन्हें रोडीज जैसे शोज में देखा जा चुका गया है.
प्रेरणा सेहजपाल
प्रतीक सेहजपाल की लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस (Big Boss OTT) के मेकर्स प्रेरणा को शो में लाने का मन बना रहे हैं.