Rahul Roy से Tejasswi Prakash… ये है 15 सीजन की Big Boss Winner List
Big Boss Winner List, Bigg Boss 1-15 Season Winners with Trophy: बिग बॉस 15 को लोग खूब प्यार दे रहे हैं और अभी से ही इसके विनर को लेकर लोगों में हलचल पैदा हो चुकी है. देखना यह होगा इस बार बिग बॉस में किसके सिर सजेगा विजेता का ताज. आप यह तो जानते ही होंगे कि शो में जनता की पसंद के अनुसार ही विजेता को चुना जाता है और जीतने वाले को भारी रकम भी दी जाती है. ऐसे में बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि अब तक कौन-कौन से लोगों ने बिग बॉस का खिताब जीता है. आइए एक नजर डालते हैं Big Boss विनर्स पर…
Big Boss Winner List में राहुल रॉय (Rahul Roy) सबसे ऊपर

बॉलीवुड फिल्म आशिकी से मशहूर अभिनेता राहुल रॉय ने साल 2006 में बिग बॉस के सीजन 1 में विजेता का खिताब जीता. इस शो को उस दौरान अरशद वारसी ने होस्ट किया था.

बिग बॉस सीजन- 2: आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik)
इस सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक रहे, जबकि राजा चौधरी रनर अप रहे.

बिग बॉस सीजन- 3: विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh)
अभिनेता विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस सीजन 3 को जीता. बिंदु दारा सिंह एक अभिनेता होने के साथ-साथ लोकप्रिय रेसलर दारा सिंह के बेटे हैं.

बिग बॉस सीजन- 4: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
लगातार तीनों सीजन में पुरुष विजेता जीतने के बाद के चौथे सीजन में श्वेता तिवारी विनर बनी.

बिग बॉस सीजन- 5: जूही परमार (Juhi Parmar)
जूही परमार ने सीजन 5 में सभी दावेदारों को हराकर विजेता का ताज अपने नाम किया.

बिग बॉस सीजन- 6: उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
बिग बॉस के सीजन 6 में टेलीविजन अभिनेत्री उर्वशी ढोकलिया ने बाजी मार ली.

बिग बॉस सीजन- 7: गौहर खान (Gauahar Khan)
सीजन 7 में गौहर खान ने अपनी जीत का परचम लहराया.

बिग बॉस सीजन- 8: गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)
इस सीजन में करिश्मा तन्ना को हराकर टीवी अभिनेता गौतम गुलाटी ने जीत हासिल की.

बिग बॉस सीजन- 9: प्रिंस नरूला (Prince Narula)
सीजन 9 में प्रिंस नरूला ने बाजी मारी, उन्होंने बिग बॉस के साथ-साथ ‘एमटीवी रोडीज’, ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे कई शोज जीते हैं.

Big Boss Winner List में मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) नंबर-10
बिग बॉस के सीजन 10 में मनवीर गुर्जर ने जीता. उन्हें इस शो को जीतने पर प्राइस मनी के तौर पर 50 लाख रुपये मिले.

बिग बॉस सीजन- 11: शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
शिल्पा शिंदे ने इस सीजन में हिना खान को हराकर बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया.

बिग बॉस सीजन- 12: दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
बिग बॉस के सीजन 12 में दीपिका ने जीत हासिल की. उन्होंने इस शो में क्रिकेटर श्रीसंत को मात दी. ये भी पढ़ें- किसी ने उठाया चाकू, किसी ने लड़ाया इश्क, इन वजहों से हंगामे में रहा Big Boss 15

बिग बॉस सीजन- 13: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
बिग बॉस के सीजन 13 को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता. उन्हें प्राइस मनी के तौर पर 1 करोड़ की राशि दी गई.

बिग बॉस सीजन- 14: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
रुबीना दिलैक ने 14वे सीजन को जीता और उन्हें प्राइस होने के तौर पर 36 लाख रुपए मिले.

बिग बॉस सीजन- 15: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
बिग बॉस के 15वें सीजन को तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम किया. वहीं प्रतीक सहजपाल रनर-अप रहे. हालांकि इस शो का OTT वर्जन Voot पर दिखाया गया जिसमें दिव्या अग्रवाल विजेता रहीं.
सोर्स- कलर्स टीवी