कब तू मुझे KISS करेगी.. अभिजीत बिचुकले ने पकड़े देवोलीना के गाल, घटिया हरकत मचा बवाल
बिग बॉस-15 में भले ही अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) सभी का मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन वह वाकई अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाते हैं. कई बार अभिजीत कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं, जिससे काफी बवाल मचा है. अब अभिजीत से तमाम कैमरों के सामने देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) से ऐसी बात कह दी, जिससे वह भड़क गईं.
दरअसल अभिजीत ने देवोलीना से सभी के सामने किस मांग ली. बिग बॉस का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिजीत देवोलीना के गालों को छूते हुए कहते हैं कि ‘कब तू मुझे किस करेगी?’
अभिजीत की इस हरकत पर देवोलीना भड़क जाती हैं. वह गुस्से में चिल्लाने लगती हैं. इस दौरान करण कुंद्रा भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. देवोलीना कहती हैं कि ‘अगर तुम मेरी अच्छाई का फायदा उठाओगे तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.’
View this post on Instagram
इसके साथ ही प्रोमो में तेजस्वी भी नजर आ रही हैं, जो कहती हैं कि ‘मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी.’ इसके सात ही तेजस्वी अभिजीत को धक्का तक मार देती हैं.