देवोलीना ने गुस्से में दे डाली ‘गाली’, भड़के अभिजीत बिचुकले, घर में मचाई तोड़-फोड़
बिग बॉस-15 में अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच कभी लड़ाई, तो कभी दोस्ती देखने को मिली है. एक बार देवोलीना ने अभिजीत पर बुरी नीयत रखने का आरोप तक लगा दिया था, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो गई. अब एक बार फिर दोनों लड़ पड़े हैं.
एक टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने कुछ ऐसा किया, जिससे देवोलीना का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. अभिजीत ने रश्मि और उमर रियाज के साथ मिलकर टास्क को रद्द करवाने की प्लानिंग की. जब ये बात देवोलीना को पता लगी, तो वो काफी भड़क गईं.
देवोलीना ने गुस्से में अभिजीत को गाली तक दे डाली. पहले अभिजीत ने देवोलीना को समझाने की कोशिश की, लेकिन देवो मानने कहां वाली थीं. काफी समझाने के बाद अभिजीत का गुस्सा भी बढ़ गया, वो सीधे किचन में पुहंचे और यहां उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी ना की थी.
अभिजीत ने किचन में प्लेटे तोड़नी शुरू कर दीं. हालांकि इस दौरान शमिता शेट्टी ने उन्हें समझाया भी. अभिजीत और देवोलीना के इस गुस्से ने भले ही जमकर टीआरपी बटोरी, लेकिन अब देखना होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान किस तरह इन कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं.