Abhijeet Bichukale ने Devoleena को नेशनल टीवी पर किया शर्मसार, कहा-‘इमरान हाशमी वाला कर न’

Abhijeet Bichukale flirts with Devoleena Bhattacharjee: अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की दोस्ती को इन दिनों किसी की नजर लग गई है. अभिजीत (Abhijeet Bichukale) का आशिक मिजाज देवोलीना के लिए एक बड़ी मुश्किल बन गया है. पिछले हफ्ते हुए किस कांड ने भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. जिसके बाद दोनों का काफी बड़ा झगड़ा भी हुआ मगर दोनों फिर से दोस्त बन गए.

मगर हाल ही के एपिसोड में एक बार फिर से अभिजीत ने देवोलीना संग सारी हदें पार कर दी हैं. ताजा एपिसोड में बिचुकले ने एक्ट्रेस के साथ काफी ज्यादा भद्दा मजाक कर दिया है. जिसके बाद हालांकि देवो ने सिचुएशन को लेट गो करके संभालाना चाहा.

ताजा एपिसोड में देवोलीना के साथ अभिजीत गार्डन में बैठे हुए होते हैं और कहते हैं कि तुझे वेस्टर्न कपड़े पहनने चाहिए. फिर वो किंग खान को कॉपी करते हैं. उनके एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं. अभिजीत बिचुकले की ये सारी बातें देवोलीना को काफी ज्यादा परेशान करती हैं. इसलिए वो बातों को पलटने की कोशिश करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वो कहती हैं कि मौसम काफी ज्यादा ठंडा है. तब अभिजीत कहते हैं कि…तो फिर इमरान हाशमी वाला कर लेते हैं. इन बातों से अभिजीत का मतलब होता है बोल्ड सीन्स करने से. तभी देवोलीना हालात को संभालते हुए खड़ी होती है साथ ही चाय गिराने की कोशिश करती हैं अभिजीत पर और कहती हैं कि मुझसे माफी मांगो.

इतना ही नहीं अभिजीत ने इससे पहले प्रतीक से बात ही बात में कहा था देवोलीना को देखते हुए कि…तीखी मिर्ची लगती है देवो, वो भी मुंबई की वड़ापाव की मिर्ची. इसको तो मैं ऐसे खाउंगा न तुझे. प्रतीक सहजपाल उस वक्त देवो के पास गए और अभिजीत के खिलाफ बोलने के लिए कहा. प्रतीक ने कहा कि जब तक देवो नहीं बोलती हैं कुछ तब तक कोई उनका साथ नहीं दे सकता है. वो पूछते हैं कि क्या आप अभिजीत के साथ कंफर्टेबल हैं? तब देवो बोलती हैं बिल्कुल भी नहीं पर अभिचीत से बात मैं अपने तरीके से करूंगी.

इसके बाद एक्ट्रेस अभिजीत पर काफी ज्यादा गुस्सा भी होती हैं. तभी अभिजीत कहते हैं कि तुझे प्रतीक से प्यार है मुझसे नहीं क्योंकि मैं शादीशुदा हूं. इससे एक बात तो तय है कि आने वाले दिनों में घर में बवाल कटने वाला है. जहां टास्क में देवोलीना अभिजीत को जाहिल कुत्ता तक बोल देती हैं.

ये भी पढ़ें : Shehnaaz Gill के परिवार पर ‘जानलेवा हमला’, फायरिंग में बाल-बाल बचे पिता संतोख सुख

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15: Abhijeet Bichukale ने नेशनल टीवी पर Devoleena Bhattacharjee को किया पानी-पानी, कहा, ‘इमरान हाशमी वाला कर न’

error: Content is protected !!