देवोलीना को मारने दौड़े Abhijit Bichukale, गुस्से में फेंकी बोतल, देखें Video
Bigg Boss 15, Abhijit Bichukale picks up bottle to hit Devoleena Bhattacharjee, Video goes Viral: अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की केमेस्ट्री असल जिंदगी में कैसी है? ये फैंस के लिए समझना मुश्किल होते जा रहा है. दोनों के बीच कभी दोस्ती होती है, तो कभी झगड़ा. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को दंग कर दिया है. ये वाकया एक टास्क के दौरान का है, जब अभिजीत बिचुकले अपना आपा खो बैठे.
एक टास्क के दौरान देवोलीना ने अभिजीत को कहा कि वो टास्क के बहाने क्या गंदगी फैला रहे थे? इस पर बिचुकले ने कहा कि उन्हें अभी बात नहीं करना है. इसके बाद देवोलीना ने कहा- एक नंबर का गंदगी है तू। तेरे को तो थूकना ही चाहिए। मां- बाप पे जाएगा, जाऊ तेरे मां और पापा पे?

इसके बाद अभिजीत अपना आपा खो बैठते हैं. अभिजीत, देवोलीना को बंदरिया कह देते हैं, जिससे देवोलीना गुस्सा हो जाती है. देवोलीना कहती हैं- तू होगा बंदर. इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस होती है.

मामला तब बिगड़ गया, जब अभिजीत बिचुकले हाथ में पकड़ी बोतल को देवोलीना की ओर फेंकने की कोशिश करते हैं. इस बीच घर के दूसरे सदस्य उन्हें ऐसा करने से रोक देते हैं. अभिजीत बिचुकले का ऐसा रूप देखकर फैंस भी काफी हैरान हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले भी अभिजीत और देवोलीना के बीच जमकर झगड़ा हो चुका है. एक टास्क के दौरान देवोलीना ने अभिजीत पर गंभीर आरोप लगा दिए थे. देवोलीना ने कहा था कि अभिजीत उन्हें चीजें देने के बहाने किस की डिमांड कर रहे थे. हालांकि इस पर शो के होस्ट सलमान खान ने उल्टा देवोलीना को ही गलत बता दिया था.

इसके बाद देवोलीना ने फिर से अभिजीत बिचुकले से दोस्ती कर ली. यहां तक कि उन्हें अभिजीत के कपड़े तक धोते हुए देखा गया, जिसे लेकर घरवालों ने देवोलीना को ही गलत बता दिया था.