Abhijeet Bichukale
Bigg Boss 15: बिग बॉस-15 अब फिनाले के करीब पहुंच रहा है. एक वक्त था जब देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच दोस्ती हो गई. कई मौकों पर देवोलीना ने अभिजीत को अपना दोस्त, अपना भाई तक बताया है, लेकिन आज दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.
देवोलीना और अभिजीत में एक वक्त खूब बनती थी, लेकिन एक टास्क के दौरान मामला उलट गया. अभिजीत की हरकत से नाराज देवोलीना ने उन पर बड़ा आरोप लगा दिया. देवोलीना ने कह दिया कि अभिजीत बार-बार उनसे किस मांग रहे हैं. हालांकि शो के होस्ट सलमान खान ने भी कहा कि अभिजीत का मकसद वो नहीं था.
इसके कुछ दिनों बाद अभिजीत और देवोलीना के बीच फिर से दोस्ती हो गई, लेकिन एक अन्य टास्क में सबकुछ बिगड़ गया. यहां तक कि अभिजीत ने देवोलीना को मारने के लिए पानी की बोतल तक उठा ली.
जो देवोलीना एक वक्त अभिजीत बिचुकले के गंदे कपड़े तक धो रही थी. आज वो उनसे बात तक करने को तैयार नहीं हैं. ना ही अभिजीत से… और ना ही उनके परिवार से… जो बिग बॉस के पिछले एपिसोड में साफ देखने को मिला…
बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को उनके परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात करने का मौका दिया. इस दौरान अभिजीत बिचुकले के परिवार से उनकी बूढ़ी मां, वाइफ, बेटा और बेटी कैमरे पर आए.
Read More: जब शिल्पा ने किया Bigg Boss होस्ट, अगले सीजन Shamita Shetty को मिल गया मौका
अभिजीत की वाइफ ने सभी से कहा कि बिचुकले अच्छे इंसान हैं. उनकी किसी बात का बुरा मत मानना. वह लड़कियों को बुरी नजर से नहीं देखते. इसके साथ ही उनके परिवार ने देवोलीना से मिलने की इच्छा जताई.
इसके बाद अभिजीत ने प्रतीक सहजपाल से कहा कि वो देवोलीना को बुला लाएं. प्रतीक बेडरूम में गए और उन्होंने देवोलीना से कहा कि ‘अभिजीत की मां, पत्नी और बच्चे बहुत क्यूट हैं. एक बार आकर उनसे मिल लो.’
इस पर देवोलीना ने कह कि ‘वो क्यूट हो सकते हैं, लेकिन मेरा मिलने का मन नहीं है.’ इसके बाद रश्मि देसाई ने भी देवोलीना को मनाने की कोशिश की, लेकिन देवो ने कहा- मुझे इस इंसान से कोई लेना-देना नहीं. मैं क्यों मिलूं उसकी फैमिली से? मैं इस परिस्थिति में नहीं हूं कि जहां मैं उनसे मिलूं.’
देवोलीना के इस व्यवहार से बिग बॉस फैंस नाराज दिखे. उन्होंने देवोलीना को घमंडी तक बता दिया. इन लोगों ने कहा कि एक वक्त था, जब देवोलीना, अभिजीत के सहारे शो में नजर आ रही थीं, लेकिन अब जब शो फिनाले के करीब है और देवोलीना पैर की परेशानी की वजह से कुछ नहीं कर पा रही हैं, तो वह अभिजीत की कद्र तक नहीं कर रहीं और ना ही उनके परिवार की…
सोर्स- कलर्स टीवी
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…