Devoleena Bhattacharjee
Devoleena Bhattacharjee Evict From Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 का सीजन अब अपने एंड की ओर है. शो के मेकर्स सीजन खत्म होते-होते भी इसे दिलचस्प बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी वजह से बीते वीकेंड का वार भी काफी दिलचस्प रहा. मगर अब जो ताजा खबर आ रही है. उसके मुताबिक घर की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक मानी जानी वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को घर से बाहर जाना पड़ा है. ये भी पढ़ें: देवोलीना को थप्पड़ मारने पर Rashami Desai को निकाला? फैंस की धड़कनें बढ़ीं
बिग बॉस की खबरें सबसे पहले देने वाला ट्विटर हैंडल द खबरी ने इस बात की पुष्टी की है. इतना ही नहीं इसके अलावा राजीव अदातिया को भी घर से निकाल दिया गया है. देवोलीना को घर से निकाला जाना फैंस काफी अच्छा कदम बता रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग का कहना है कि देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) को कुछ दिन और घर में रहने देना चाहिए था. क्योंकि वो टास्क तो कम से कम अच्छा करती हैं. ये भी पढ़ें: Karan Kundrra’s Mom: फार्महाउस पर विदेशी एक्ट्रेसस को नहीं रोकता मेरा बेटा, समझे Salman?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर से बाहर होने के लिए पहले रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले और देवोलीना का नाम सामने आ रहा था. वोटिंग में भी यही तीन सबसे नीचे थे. आपको बता दें कि देवोलीना और राजीव को घर से निकालने के बाद अब घर में रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, राखी सावंत, करण कुंद्रा समेत निशांत और तेजस्वी मौजूद हैं. ये भी पढ़ें: Shardul Thakur ही हैं Hardik Pandya का सही विकल्प, ये 3 वजह ही है काफी
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…