Bigg Boss-15 Extended for 2 weeks, Salman Khan announced: बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिग बॉस मेकर्स ने इस 15वें सीजन को 2 हफ्तों के लिए एक्सटेंड करने का फैसला लिया है, जिसकी घोषणा खुद शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने कर दी है. सलमान खान ने यह बात जब घर के सदस्यों को बताई, तो सब हैरान रह गए.
सलमान खान ने बताया कि शो को पूरे 2 हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब बिग बॉस-15 का फिनाले 15 जनवरी नहीं, बल्कि 29 जनवरी को होगा, जिसमें घरवालों की किस्मत का फैसला होगा.
बता दें कि करण कुंद्रा, राखी सावंत, रश्मि देसाई समेत अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी को भी फिनाले का टिकट मिल चुका है. अब तक निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और देवोलीना भट्टाचार्जी इस टिकट को हासिल नहीं कर सके हैं, जिनके लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है, जिन कंटेस्टेंट ने अब फिनाले का टिकट हासिल नहीं किया है. उनके पास ये पाने का मौका होगा.
बता दें कि उमर रियाज ने टिकट हासिल तो किया, लेकिन प्रतीक से बदसलूकी के चलते उन्हें शो से निकाला जा चुका है. हालांकि बिग बॉस के इस फैसले से उमर के फैंस काफी नाराज हैं. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा भी निकाल दिया है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने बजाई Karan Kundrra की बैंड, बोले- तुम मर्द नहीं हो…
बिग बॉस को 2 हफ्तों के लिए आगे बढ़ाने के बाद अब इसमें कुछ और कंटेस्टेंट शामिल होने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि कुछ पुराने सदस्य भी इस शो से फिर जुड़ सकते हैं. हालांकि ये आगे आने वक्त ही बताने वाला है.
जाहिर है कि शो के एक्सटेंड होने के बाद इसमें जमकर बवाल मचने वाला है. आगे आने वाले वक्त में तेजस्वी और करण कुंद्रा के रिलेशन को लेकर भी कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. बस गारंटी इस बात की है कि फैंस को आगे आने वाले एपिसोड में जमकर बवाल दिखने को मिलेगा.
Source : Bollywoodlife
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…