tejasswi prakash
Bigg Boss 15, finale prediction Tejasswi Prakash should be the winner this season: बिग बॉस-15 का फिनाले 29 और 30 जनवरी को होने जा रहा है. फिलहाल घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट ट्रॉफी की रेस में बने हुए हैं, जिनमें तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) टॉप पर हैं. तेजस्वी के अलावा इस वक्त टाइटल जीतने की रेस में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), रश्मि देसाई (Rashami Desai), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), निशांत भट्ट (Nishant Bhat) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) मौजूद हैं.
तेजस्वी प्रकाश ने इस सीजन करण कुंद्रा के साथ अपनी जोड़ी बनाई, जिसे सभी काफी पसंद कर रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश की क्यूटनेस फैंस को काफी पसंद आ रही है, जब सोशल मीडिया पर बिग बॉस विनर्स को लेकर पोल करवाया गया, तो तेजस्वी प्रकाश सबसे टॉप पर नजर आईं.
दूसरे पायदान पर प्रतीक सहजपाल का नाम आया है, जो इस सीजन पूरी शिद्दत से खेले हैं. प्रतीक की इस सीजन करण कुंद्रा से लड़ाई हुई है और तेजस्वी उसी करण की गर्लफ्रेंड हैं.
तीसरे स्थान पर खुद करण कुंद्रा चल रहे हैं, जो अपनी स्मार्टनेस के कारण फैंस का दिल जीत रहे हैं. हालांकि करण कुंद्रा का पूरा गेम तेजस्वी प्रकाश के इर्द-गिर्द रहा है. सलमान खान कई बार करण को तेजस्वी को लेकर खराब बर्ताव के लिए लताड़ चुके हैं.
चौथे स्थान पर शमिता शेट्टी बनी हुई हैं. जाहिर है कि निशांत भट्ट और रश्मि देसाई के सामने शमिता काफी मजबूत कंटेस्टेंट हैं, लेकिन तीसरी बार बिग बॉस में आकर भी शमिता ट्रॉफी जीतने से चूकती नजर आ रही हैं.
बता दें कि फिनाले वीक में राखी सावंत ट्रॉफी के करीब आकर उसे जीतने से चूक गई हैं. राखी सावंत घर से बाहर स्पॉट भी की गई हैं. उन्होंने खुद अपने बाहर होने की बात बताई है. उस वक्त राखी सावंत के साथ उनके पति रितेश सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Video: मैं आउट हो गई… Rakhi Sawant बिग बॉस से बेघर, सड़क पर आई नजर
बिग बॉस फिनाले इस बार रात 8 से 9 बजे तक टेलीकास्ट होगा. इस सीजन दो दिनों तक फिनाले चलेगा, जिसके लिए 29 और 30 जनवरी की डेट निर्धारित की गई है. फैंस इस सीजन के विनर का नाम जानने को काफी उत्सुक हैं.
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…