Devoleena ने Pratik SehajPal के लिए जाहिर किया अपना इश्क, घर के बाहर भी है एक बॉयफ्रेंड

Is Devoleena Bhattacharjee in love with Pratik Sehajpal:  बिग बॉस 15 का घर इस वक्त लव स्कूल बन चुका है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आपको आगे इस पोस्ट में पता लग जाएगा. इस बार के सीजन में पहले से ही करण कुंद्रा और तेजस्वी का लव एंगल चल रहा है. तो वहीं इसी क्रम में एक जोड़ा और शामिल हो गया है.

देवोलीना जब से ही घर में आई हैं तभी से उन्होंने प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को काफी ज्यादा सपोर्ट किया है. तो वहीं रह-रहकर अब उन्होंने प्रतीक सहजपाल के लिए अपनी फीलिंग्स का भी जिक्र कर दिया है. आपको बता दें कि राखी सावंत और देवोलीना घर में बेस्टफ्रैंड हैं. इसलिए ही देवो ने राखी को अपने दिल का हाल बता दिया है. जिस बात को सुनकर राखी सावंत भी काफी ज्यादा हैरान रह गई हैं.

ताजा एपिसोड में जब देवोलीना और राखी सावंत गार्डन एरिया में बैठकर बात कर रहे होते हैं तभी वो अपनी फीलिंग का इजहार करती हैं. देवोलीना कहती हैं राखी सावंत से की तुम्हें मैं एक राज की बात बताती हूं. पर ये बात तुम किसी से बताना मत. देवोलीना तब कहती हैं कि मुझे प्रतीक बहुत ज्यादा पसन्द है इसलिए ही मैं उसे सपोर्ट भी करती हूं.

मगर राखी सावंत के पेट में कोई बात कहां पचने वाली है. वो तुंरत जाकर ये बात अभिजीत बिचुकले और रश्मि देसाई को बता देती हैं. ये बात सुनकर रश्मि देसाई के होश उड़ जाते हैं. रश्मि कहती हैं कि मुझे शर्म आ रही है क्योंकि बाहर देवोलीना का एक बॉयफ्रेंड भी है.

तभी राखी सावंत कहती हैं कि, हां उसका होगा बाहर कोई बॉयफ्रैंड शायद वो शादी भी करने वाली है उससे. लेकिन अब इस घर में आने के बाद उसे प्रतीक से लगाव हो गया है और ये कोई गलत बात नहीं है.

गौरतलब है कि घर में आने से पहले भी देवोलीना सोशल मीडिया पर जमकर प्रतीक को सपोर्ट कर रही थीं. ऐसे में बिग बॉस के आने वाले एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाले हैं.

Source : Amar Ujala 

 

error: Content is protected !!