Bigg Boss 15, Iulia Vantur sings Romantic Song for Salman Khan: बिग बॉस 15 अपने फिनाले के करीब है. ऐसे में इस बार के वीकेंड के वार को मजेदार बनाने के लिए सलमान खान (Salman Khan) ने अपने खास दोस्तों को सेट पर बुलाया. आपको बता दें कि इस वीकेंड के वार पर सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) और साउथ एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल (Pragya Jaiswal) घर में पहुंची. गौरतलब है कि ये दोनों हाल ही में आए गाने ‘मैं चला’ को प्रमोट करने के लिए आए थे. तभी शो के दैरान यूलिया ने अपनी आवाज मे यह नया गाना गाते हुए सभी को अपनी आवाज का दीवाना बना दिया. ये भी पढ़ें : Video: Tejasswi Prakash की शादी को तैयार माता-पिता, Karan से मिलने को कहा
तो वहीं विदेशी लड़कियों के दीवाने सलमान खान भी इस गाने को काफी ज्यादा एंजॉय करते हुए नजर आए. यूलिया जैसे ही अपना गाना खत्म करती हैं. वैसे ही सलमान उनकी तारीफें करते हुए कहते हैं कि आप इस गाने के बारे में कुछ और दर्शकों को बताना चाहेंगी? तब यूलिया कहती हैं कि इस गाने में खुद सलमान खान हैं. उनके साथ आप सभी को दिखाई देंगी प्रज्ञा जायसवाल. इसके बाद सलमान खान अपनी एक्ट्रेस प्रज्ञा को बुलाते हैं.
जैसे ही स्टेज पर प्रज्ञा एंट्री करती हैं. वैसे ही सलमा यूलिया को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि आपने तो गाने में गुरू की लाइन ही काट दी. क्योंकि गाने का नाम है ‘मैं चला’ और आपने गाया है ‘मैं चली’. तभी यूलिया सलमान को जवाब देते हुए कहती हैं कि तभी तो गुरु चला गया. ये भी पढ़ें : कुंद्रा चाहिए या बापट… सलमान खान ने उड़ाया Shamita Shetty का मजाक
तब सलमान खान कहते हैं कि अगर ऐसी बात है तो मैं अभी गुरु को वापस बुला लेता हूं. तभी वो उन्हें वीडियो कॉल करते हैं. फिर सारा घर मिलकर गुरु रंधावा से बात करता है. बाद में यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) के कहने पर सलमान प्रज्ञा के साथ एक रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई देते हैं.
Source : AmarUjala
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…