After Eviction Umar Riaz Share Video on Social Media see Video: उमर रियाज को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया है. उमर घर में गए तो असीम रियाज के भाई बनकर थे. लेकिन जब बाहर आए हैं तो वो खुद एक सुपरस्टार बन चुके हैं. सोचने वाली बात ये है कि उमर रियाज (Umar Riaz Live) को जिस वजह से घर बाहर किया गया. वो ही हरकत घर में मौजूद हर सदस्य कर चुका है. मगर सजा आखिर में सिर्फ और सिर्फ उमर रियाज को दी गई है.
बिग बॉस के फैंस को अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि उमर रियाज को घर से बेघर कर दिया गया है. फिनाले के करीब आकर उमर को निकाला जाना हर किसी को दिल में खल रहा है. सोशल मीडिया पर जिस तरह से उमर रियाज को लोग सपोर्ट कर रहे हैं. उससे एक बात तो तय है कि ट्राफी उन्हें ही मिलती. शो के बाहर आने के बाद उमर रियाज (Umar Riaz Live) का भी अब बयान आ चुका है. साथ ही साथ उन्होंने एक क्लिप भी शेयर की है. इस क्लिप के मन का इशारा कोई भी समझ सकता है.
उमर ने शेयर की वीडियो हो गई वायरल
उमर रियाज ने शो के बाहर आते संग ही मेकर्स और सलमान खान को थैंक्स कहा है. इस लाइव सेशन के दौरान उन्होंने सलमान और मेकर्स के लिए एक भी शब्द गलत नहीं कहा है. मगर उनके चेहरे से साफ दिख रहा है कि उनके साथ कितना गलत किया गया है. उमर ने एक वीडियो शेयर कि या है. ये वीडियो उमर आर्मी का बनाया हुआ है. इस वीडियो में हर कोई साफ-साफ देख सकता है कि शो में मौजूद हर शख्स शो के दौरान हाथापाई कर चुका है. लेकिन उमर ट्राफी जीत जाते इसलिए सिर्फ उन्हें ही घर से बाहर किया गया है.
इशारों-इशारों में खोल दी मेकर्स की पोल
घर के बीच हुई लड़ाई का वीडियो शेयर करते हुए उमर ने कैप्शन में लिखा है कि मैं करूं तो साला कैरेक्टर ढीला है. इसका सीधा सा एक ही मतलब है कि उमर का कहना है कि जब सब बल का प्रयोग करते हैं तो कुछ नहीं. लेकिन सिर्फ मुझे ही बलि का बकरा बनाया गया है. फिल्हाल बिग बॉस का ये सीजन सिर्फ और सिर्फ उमर रियाज के ही नाम था और उन्हीं के रहेगा. भले ही ट्राफी कोई भी क्यों न जीतकर जाए.
जल्द ही फिल्मों में आ सकते हैं नजर
उमर इंस्टा पर भी लाइव आए साथ ही उन्होंने कहा कि ऊपर वाला जो भी करता है अच्छे के लिए करता है. जल्द ही मैं आप सबके सामने फिर से हाजिर हो सकता हूं शायद. फिल्मी स्क्रीन पर.
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…