Abhijeet Bichukale की वाइफ ने टकला कर दिया! ऐसा हुआ Neha Bhasin का हाल
Bigg Boss 15, Neha Bhasin get trolled for her new hair style: बिग बॉस-15 में अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) अपने पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. भले ही अभिजीत अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाते और उन्हें कई बार शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से डांट भी खानी पड़ी, लेकिन फैंस उनके खेल को काफी पसंद कर रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन (Neha Bhasin) और शमिता शेट्टी की अच्छी बॉन्डिंग नजर आई थी. इसके बाद शमिता शेट्टी जब बिग बॉस-15 में पहुंचीं, तो उन्हें फिर से नेहा भसीन का साथ मिल गया. हालांकि नेहा भसीन ज्याद वक्त घर में नहीं टिक सकीं.

अभिजीत बिचुकले ने इस सीजन शमिता शेट्टी की तुलना पैर की जूती से कर दी थी, जो उनकी दोस्त नेहा भसीन को नागवार गुजरी. इस वीकेंड का वार में जब नेहा भसीन गेस्ट के तौर पर आईं, तो उन्होंने बिचुकले की जमकर क्लास लगा दी.
ये भी पढ़ें- फिर भिड़े Karan और Tejasswi, Karan ने कहा-‘दीदी आपसे ज्यादा किसी ने मुझे टार्चर नहीं किया’
नेहा भसीन ने अभिजीत बिचुकले को कहा, “पैर की जूती बोलेंगे न तो जूते से मारूंगी आपको अंदर आकर.” इसके बाद अभिजीत बिचुकले ने नेहा भसीन को करारा जवाब दे दिया. अभिजीत बिचुकले ने गुस्से में कहा, “मेरी भाभी आई न तो टकली करेगी तुझको.”
View this post on Instagram
अभिजीत बिचुकले के इस बयान के बाद नेहा भसीन ने खुद अपने बालों को कटवाकर छोटा करवा दिया है. नेहा भसीन ने नए हेटर कट के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बाल छोटे नजर आ रहे हैं.

नेहा भसीन के इस नए हेयर स्टाइल को देखकर अभिजीत बिचुकले के फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने मजाक में नेहा भसीन से ये तक कह दिया कि क्या उन्हें अभिजीत बिचुकले की वाइफ ने टकला कर दिया है?