Bigg Boss 15: Prize Money जानकर रह जाएंगे दंग, अमांउट हिला देगी दिमाग
Bigg Boss 15 Prize Money, Bigg Boss 15 Grand Finale Date, Time, Where to watch, Complete list of finalists: बिग बॉस-15 का फिनाले 29 और 30 जनवरी को होने जा रहा है. इस सीजन सभी बिग बॉस की प्राइज मनी जानना चाहते हैं, जिसे कंटेस्टेंट ने पहले गंवा दिया था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सारी रकम वापस हासिल की है. अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरकार इस शो की असल प्राइज मनी क्या है.
इस वक्त ट्रॉफी की रेस में 6 दावेदार मौजूद हैं. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के अलावा करण कुंद्रा (Karan Kundrra), निशांत भट्ट (Nishant Bhat), रश्मि देसाई (Rashami Desai), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) में से कोई भी सदस्य इस खिताब को अपने नाम कर सकता है.

बता दें कि बिग बॉस की प्राइज मनी अब पूरे 50 लाख रुपये हो चुकी है. एक वक्त कंटेस्टेंट ने इसे गंवा दिया था, लेकिन आखिरी में जब आरजे घर में आए, तो उनके पास 6 लाख और बढ़ाने का अधिकार था, जिस टास्क को घरवालों ने जीत लिया.
बिग बॉस में इस वक्त ट्रॉफी की रेस की बात करें, तो तेजस्वी प्रकाश इस वक्त टॉप पर बनी हुई हैं, जबकि उनके ही ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. प्रतीक सहजपाल इस वक्त तीसरे नंबर पर चल रहे हैं, जबकि रश्मि देसाई और निशांत भट्ट सबसे निचले स्थान पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- 5 एक्ट्रेस से Shehnaaz Gill की कैटफाइट, एक की वजह से करना चाहती थीं सुसाइड
बिग बॉस-15 का फिनाले 29 और 30 जनवरी को है. इसका टेलीकास्ट कलर्स चैनल पर रात 8 बजे से किया जाएगा. फिनाले में एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल हिस्सा लेने जा रही हैं, जो सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देंगी.
शमिता शेट्टी तीसरी बार बिग बॉस में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन अब तक उनकी ट्रॉफी की चाहत अधूरी रही है. उनकी बहन शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर विनर रह चुकी हैं. शिल्पा ने बिग बॉस-2 को होस्ट भी किया है. रविवार को इस सीजन के विनर का ऐलान हो जाएगा.
सोर्स- कलर्स टीवी