Bigg Boss 15, Rashami Desai eliminated from Bigg Boss House: बिग बॉस-15 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ गई है, जिसके काफी फैंस का दिल तोड़ दिया है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इस शो से बाहर हो चुकी हैं, जिसके पुख्ता जानकारी एक करीबी सूत्र के जरिए हमें मिली है.
रश्मि देसाई इससे पहले बिग बॉस-13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी थीं, जहां सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जमकर अनबन रही. उसी सीजन में उनके ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान की एंट्री भी हुई, जहां सलमान खान ने अरहान के बारे में बड़ा खुलासा कर दिया.
सलमान खान ने रश्मि देसाई को बताया कि अरहान शादी शुदा हैं और उनका बेटा भी है. इसके बाद रश्मि ने अरहान पर धोखा देने का आरोप लगाया था और इसी के साथ दोनों का रिश्ता टूट गया. हालांकि अरहान ने इस बात का खुलासा किया था कि रश्मि को उनके बारे में सबकुछ पता था.
सीजन-15 में रश्मि अपनी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ बिग बॉस के घर पहुंची थीं, लेकिन यहां दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. रश्मि और देवोलीना ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और एक टास्क के दौरान एक-दूसरे को थप्पड़ तक जड़ दिया. इस सीजन उन्होंने उमर रियाज के साथ अपनी जोड़ी बनाई है.
रश्मि देसाई की फैनफॉलोइंग जबरदस्त रही है. सीजन-13 के साथ ही उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ चुकी थी. यही कारण रहा कि रश्मि ने राखी सावंत तक को पछाड़कर फिनाले का टिकट हासिल किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने से चूक गईं.
बता दें कि इस वक्त करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी ही ट्रॉफी की रेस में शेष रह गई हैं. बिग बॉस का फिनाले 29 और 30 जनवरी को होने जा रहा है, जहां एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी पहुंच रही हैं.
बिग बॉस फिनाले में सीजन-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दिया जाएगा, जिसे देखकर फैंस की आंखें नम होने जा रही है. वहीं फैंस इस सीजन के विनर का नाम जानने को भी काफी बेताब दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Prize Money जानकर रह जाएंगे दंग, अमांउट हिला देगी दिमाग
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…
जी हां, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने कुछ अलग अंदाज में…