Shamita Shetty
Bigg Boss 15, Salman Khan says Shamita Shetty is confused between Kundrra and Bapat: बिग बॉस-15 में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) फिनाले का टिकट हासिल कर चुकी हैं. शमिता शेट्टी बिग बॉस-3 के बाद बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. इसके बाद शमिता को सीजन-15 में मौका दिया गया, जहां वह काफी आगे निकल चुकी हैं.
शमिता शेट्टी की मुलाकाता बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट से हुई थी, जहां दोनों के बीच प्यार हो गया. घर से बाहर आने के बाद शमिता ने राकेश को खुद का ब्वॉयफ्रेंड बताया. राकेश को सीजन-15 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर लाया गया, लेकिन किडनी स्टोन की वजह से वह जल्द घर से बाहर आ गए.
राकेश के जाने के बाद शमिता और करण कुंद्रा की नजदीकियां बढ़ने लगीं, जो करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को बिल्कुल भी रास नहीं आई. तेजस्वी कई बार इसे लेकर करण से नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं.
घर के कुछ सदस्य शमिता को इस बात के लिए छेड़ते हैं कि वह करण कुंद्रा से शादी कर ले, तो बहन शिल्पा की तरह उनका सरनेम भी कुंद्रा हो जाएगा. इस बार सलमान खान ने भी उनसे मजे लिए हैं. सलमान खान ने शमिता से साफ पूछ लिया कि उन्हें कौन पसंद है?
वीकेंड का वार में सलमान खान ने मिथुन चक्रवर्ती को शमिता से कहा, “इनकी लाइफ में भी एक कुंद्रा है और एक बापट है, कन्फ्यूजन ये है कि कुंद्रा चाहिए या बापट.” इसके जवाब में शमिता शेट्टी ने कहा, ‘वेरी फनी सर, वेरी फनी.”
बता दें कि बिग बॉस हाउस में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बन चुकी है. दोनों अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. यहां तक कि करण कुंद्रा ने वीडियो कॉल पर अपने पिता से तेजस्वी को लेकर ये भी पूछा था कि उन्हें तेजस्वी कैसी लगी?
इस पर करण कुंद्रा के पिता ने कहा था कि तेजस्वी अब उनके परिवार का दिल हैं. हालांकि तेजस्वी के माता-पिता ने उनसे वीडियो कॉल पर बात नहीं की थी, लेकिन भाई ने बात की और बताया कि मां तेजस्वी से काफी खुश हैं.
सोर्स- कलर्स टीवी
Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Dancing After Tina Datta Elimination: 'बिग बॉस 16' के घर…
जी हां, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ताजा एपिसोड इस बार काफी ज्यादा…
Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) Bigg Boss: सलमान खान का घटिया शो अपने फिनाले के करीब…
TV का चर्चित शो (सलमान खान का) Bigg Boss 16 अपने अंतिम चरण में है।…
TV का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों चर्चा का…
Shalin Bhanot: TV का चर्चित शो Bigg Boss 16 अपने आखिरी दो हफ्तों में है।…