Bigg Boss 15: फैंस को लगेगा बड़ा झटका, इस हफ्ते घर से बेघर होगा ये स्टार कंटेस्टेंट
बिग बॉस-15 फिनाले के बेहद करीब है. राखी सावंत फिनाले का टिकट हासिल कर चुकी हैं, जबकि रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टास्क को जीतकर नॉमिनेशन प्रक्रिया से बाहर हैं. इन्होंने प्रतीक को नॉमिनेट होने से बचा दिया है. अब अभिजीत बिचुकले, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, देवोलीना भट्टाचार्जी और प्रतीक सहजपाल पर खतरा मंडरा रहा है.
फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है. सलमान खान भले ही वीकेंड का वार पर इसका खुलासा करेंगे, लेकिन हम आपको उन दो कंटेस्टेंट का नाम बता रहे हैं, जो फिलहाल वोटिंग में सबसे निचले पायदान पर हैं.
आपको बता दें कि प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज को काफी वोट मिल रहे हैं. ये कंटेस्टेंट वोटिंग में टॉप पर हैं, जबकि अभिजीत बिचुकेल, शमिता और देवोलीना नीचले तीन कंटेस्टेंट हैं. इस हफ्ते इन तीनों पर तलवार मंडरा रही है.
शमिता शेट्टी पर बेघर होने का सबसे अधिक खतरा मंडराते नजर आ रहा है, जिसके बाद देवोलीना का नाम है. हालांकि अभिजीत बिचुकले के साथ उनकी खट्टी-मीठी तकरार सभी को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में देवोलीना और अभिजीत भी इस हफ्ते सेफ हो सकते हैं.
शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा भी रह चुकी हैं, लेकिन इस सीजन दोस्त और ब्वॉयफ्रेंड के घर में आने के बावजूद शमिता खुलकर नहीं खेल सकीं. ऐसे में उन पर ही सबसे अधिक खतरा है. ऊपर से वोटिंग में भी वह बुरी तरह पिछड़ रही हैं.